HomeSportICC टूर्नामेंटों में जीत के लिए निडर होकर खेले भारतीय टीम :...

ICC टूर्नामेंटों में जीत के लिए निडर होकर खेले भारतीय टीम : सौरव गांगुली

मुम्बई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि भारतीय टीम को आईसीसी टूर्नामेंट जीतने के लिए निडर होकर खेलना होगा। गांगुली ने बड़े आईसीसी टूर्नामेंटों को लेकर कहा, पिछले एक दशक में भारत ने चार फाइनल खेले और उनमें उसे एक बार भी जीत नहीं मिली। ऐसे में मेरा मेरी सलाह है जब आप इन बड़े मुकाबलों तक पहुंचें तो बिना किसी डर के खेलें। साथ ही कठिन फैसले भी लें।

यह पूछे जाने पर कि क्या भारतीय टीम बड़े नॉकआउट मैचों में अनिश्चितता के कारण संघर्ष करती रही है, गांगुली ने कहा, हो सकता है कि कभी-कभी कुछ अलग सोच हो पर मैं बाहर से ऐसा ही देख रहा हूं और मैं सम्मान के साथ कहता हूं कि जाओ और खेलो। उन्होंने कहा, एडिलेड में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप का सेमीफाइनल भी उन्हें आक्रामक होकर खेलना था पर ऐसा हुआ नहीं। अब मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा को चाहिए कि विश्व कप के लिए टीम को निडर होकर उतरने की तैयारी करायें। विश्वकप भारत में अक्टूबर और नवंबर में खेला जाएगा। अपनी धरती पर होने के कारण भारतीय टीम को इसमें प्रशंसकों का भी समर्थन मिलेगा। ऐसे में उसके पास जीत के लिए एक अच्छा अवसर है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments