नई दिल्ली। रेल मंत्रालय ने एक नया सुपर ऐप लॉन्च किया है, जिसका नाम सवारेल है। पैसेंजर्स को इस ऐप पर रेलवे की तरफ से मिलने वाली सभी सुविधाओं का एक्सेस मिलेगा। भारतीय रेल के इस न्यू सुपर ऐप को सीआरआईएस ने तैयार किया है और अभी यह प्लेस्टोर पर बीटा प्रोग्राम में है। रेलवे का यह सुपर ऐप सभी सर्विस को देने का काम करेगा, जो अभी अलग-अलग ऐप से मिलती हैं।
इस ऐप की मदद से रिजर्वेशन और अनरिजव्र्ड टिकट की बुकिंग कर सकेंगे। यहां से प्लेटफॉर्म टिकट, पार्सल बुकिंग और पीएनआर की भी जानकारी ले सकेंगे। हालांकि इस ऐप के बाद आईआरसीटीसी ऐप को बंद कर दिया जाएगा या वह आगे भी चलता रहेगा इसके बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।
रेलवे के इस सुपर ऐप के तहत रिजर्वेशन टिकट बुकिंग, अनरिजव्र्ड टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट, पार्सल बुकिंग, पीएनआर जानकारी, फूड ऑर्डर और शिकायत आदि की जानकारी उपलब्ध कराएगा। रेलवे के इस न्यू सुपर ऐप के तहत यूजर्स को ट्रैवल असिस्टेंट फीचर भी मिलेगा, जिसमें सिंगल साइन-ऑन, ऑनबोर्डिंग और रेलवे पैसेंजर्स को कई तरह की सुविधाएं देखने को मिलेंगी।
यूजर्स को अलग-अलग ऐप के लिए अलग-अलग लॉगइन आईडी और पासवर्ड याद रखने की जरूरत नहीं होगी। सिंपल साइन इन से यात्री आसानी से लॉगइन कर सकेंगे। नए यूजर्स को शुरुआत में कुछ जरूरी डिटेल्स भरनी होंगी। रिपोट्र्स के मुताबिक एन्डरॉड और ऐप स्टोर पर मौजूद बीटा टेस्टिंग के स्लॉट्स फुल हो चुके हैं। हालांकि यह स्टेबल वर्जन में कब तक लॉन्च होगा, उसकी कोई जानकारी नहीं है।