नई दिल्ली । भारतीय पुरुष हॉकी टीम इसी माह दक्षिण अफ्रीका में 14 जनवरी से शुरू होने वाले चार देशों के टूर्नामेंट में भाग लेगी। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम का मुकाबला मेजबान टीम के अलावा अलावा फ्रांस और नीदरलैंड से होगा। ये टूर्नामेंट 28 जनवरी तक चलेगा। भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट से आगामी पेरिस ओलंपिक की तैयारियों का अवसर मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा उसे अगले माह ओडीशा में होने वाले प्रो लीग की तैयारी करने का भी अवसर मिलेगा।
हॉकी इंडिया के अनुसार इस टूर्नामेंट से पहले 39 सदस्यीय कोर बुधवार से बेंगलुरु में भारतीय खेल प्राधिकरण के परिसर में शुरु होने जा रहे ग्रुप राष्ट्रीय कोचिंग शिविर में भी भाग लेगा। भारतीय टीम ने एशियाई खेलों में जीत के साथ ही पेरिस ओलंपिक के लिए पहले ही क्वालीफाई कर लिया था। भारतीय टीम कोचिंग शिविर में भाग लेने के बाद सीधे ही केपटाउन रवाना होगी।भारत को प्रो लीग में ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड, स्पेन और आयरलैंड का सामना करना है। भारतीय हॉकी टीम के मुख्य कोच क्रेग फुल्टन ने कहा,‘‘हमारे खिलाड़ी अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने के बाद तरोताजा होकर वापसी कर रहे हैं। हम दक्षिण अफ्रीका के दौरे से हॉकी सत्र की शुरुआत करेंगे। यहां से पेरिस ओलंपिक तक हमारा कार्यक्रम बेहद व्यस्त रहेगा। हमारे कोर ग्रुप में अनुभवी खिलाड़ी शामिल हैं।