HomeNational Newsसंकट की घड़ी में भारत हमेशा मदद को तैयार : जयशंकर

संकट की घड़ी में भारत हमेशा मदद को तैयार : जयशंकर

नई दिल्ली । जी-20 सम्मेलन को संबो‎धित करते हुए विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार को कहा, जब भी कोई संकट आता है तो भारत मदद के लिए हमेशा तैयार रहता है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने वाराणसी में जी-20 मंत्रियों के सम्मेलन में कहा कि संकट के समय भारत पर भरोसा किया जा सकता है। उन्होंने कहा, आपको याद होगा कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाया गया था। ऑपरेशन कावेरी के जरिए सूडान में रहने वाले प्रवासियों को भी वापस लाया गया। देशवासियों को 90 उड़ानों के जरिए यूक्रेन से लाया गया था।

नेपाल में भूकंप आया था तो वहीं म्यांमार में तूफान आया था। भारत की जी-20 अध्यक्षता के तहत जी-20 मंत्रियों की बैठक 11 से 13 जून के बीच वाराणसी में हो रही है, जिसकी अध्यक्षता जयशंकर कर रहे हैं। यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब विकासात्मक चुनौतियां बढ़ रही हैं, जिससे वैश्विक अर्थव्यवस्था में आर्थिक मंदी आ रही है। चल रहे रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण दुनियाभर में आपूर्ति श्रृंखलाएं भी प्रभावित हुई हैं और यहां तक कि पर्यावरण पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments