HomeNational Newsप्रियांक खड़गे के करीबी अरविंद चौहान के घर आयकर की छापेमारी

प्रियांक खड़गे के करीबी अरविंद चौहान के घर आयकर की छापेमारी

बेंगलुरु । कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के प्रचार के बीच आयकर विभाग का एक्शन जारी है। आयकर विभाग (आईटी) ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खड़गे के सहयोगी अरविंद चौहान के घर पर छापेमारी की है। अरविंद के गुलबर्गा स्थित आवास पर यह छापा मारा गया। वहीं हावेरी जिले में कांग्रेस कार्यकर्ता चन्नाबासवा के घर पर भी छापा मारा गया है।

इस छापेमारी पर प्रियांक खड़गे ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा,कांग्रेस नेता चौहान की स्टोन क्रशिंग यूनिट, होटल और उनके घर पर शनिवार रात आयकर विभाग ने छापेमारी की है। वे बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हुए हैं। भाजपा ने बदला लेने के लिए आईटी एजेंसी को खुला छोड़ दिया है। प्रियांक खड़गे ने कहा कि चौहान एक साफ-सुथरी छवि वाले व्यक्ति हैं जिनका कोई पिछला आपराधिक या कर चोरी का रिकॉर्ड नहीं रहा है।

प्रियांक ने कहा, बीजेपी पहले ही यह चुनाव हार रही है। सिर्फ कलबुर्गी में ही नहीं, बल्कि पूरे राज्य में। यह उनकी मानसिक हालत को दिखा रहा है।बात दें कि आयकर विभाग ने बेंगलुरु और मैसूरु में कई स्थानों पर बड़े पैमाने पर छापेमारी की थी। आयकर विभाग की टीम ने इस दौरान कुछ फाइनेंसरों के ठिकानों पर रेड की थी। इसमें वहां फाइनेंसर शामिल हैं जिन्होंने आगामी चुनावों में उम्मीदवारों को धन मुहैया कराने के लिए कथित तौर पर नकदी जुटाई थी।

ये छापेमारी बेंगलुरु शहर के शांति नगर, कॉक्स टाउन, शिवाजी नगर, आरएमवी एक्सटेंशन, कनिंघम रोड, सदाशिव नगर, कुमारपार्क वेस्ट और फेयरफील्ड लेआउट इलाकों में स्थित परिसरों में की गई। छापों के परिणामस्वरूप बड़ी मात्रा में बेहिसाब नकदी और आभूषण और उनके गुप्त ठिकानों में रखे सोने-चांदी को जब्त किया गया। कुछ दिन पहले भी आयकर विभाग ने गैलेंट ग्रुप से संबंधित ठिकानों पर छापेमारी की थी। कर चोरी की शिकायत पर आयकर विभाग ने गैलेंट ग्रुप के दफ्तर, अधिकारियों के साथ ही एंट्री ऑपरेटर्स के ठिकानों पर छापेमारी की थी। 24 घंटे से भी अधिक समय तक चली छापेमारी की इस कार्रवाई में करोड़ों रुपये की नकदी और आभूषण बरामद हुए थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments