HomeNational Newsमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी के ठिकानों पर आयकर विभाग ने मारे...

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी के ठिकानों पर आयकर विभाग ने मारे छापे

रांची। झारखंड में विधानसभा चुनाव का माहौल गर्म है और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हर हाल में सत्ता खोना नहीं चाहते हैं। उधर भाजपा किसी भी सूरत में सोरेन को सत्ता से बाहर करना चाहती है। दोनों में कांटे का मुकाबला है। इसी बीच सीएम सोरेन के करीबी सुनील श्रीवास्तव और अन्य के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की। रांची और जमशेदपुर समेत 9 जगहों पर छापेमारी की जा रही है। सुनील मुख्यमंत्री सोरेन के निजी सलाहकार हैं।

आयकर विभाग ने छापेमारी के दौरान आवास की गहन तलाशी ली और दस्तावेजों की जांच की। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई अहम जांच से जुड़ी है। इससे पहले 14 अक्टूबर को जल जीवन मिशन में हुए घोटाले को लेकर ईडी की टीम ने हेमंत कैबिनेट के मंत्री मिथलेश ठाकुर के भाई विनय ठाकुर, निजी सचिव हरेंद्र सिंह सहित कई इंजीनियरों के ठिकानों पर रेड की थी। बता दें कि झारखंड हाईकोर्ट ने जून में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नेता हेमंत सोरेन को कथित भूमि घोटाला मामले में जमानत दे दी थी। प्रवर्तन निदेशालय ने 31 जनवरी, 2024 को सीएम सोरेन से सात घंटे से अधिक समय तक पूछताछ करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद हेमंत सोरेन राजभवन गए और मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments