रोहतक । हरियाणा में लगातार बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए गुरुग्राम, फरीदाबाद और झज्जर में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। यह आदेश नर्सरी से लेकर प्राइमरी तक के स्कूलों पर लागू होंगे। गुरुग्राम के डीसी निशांत यादव ने कहा कि यह आदेश कल से सभी प्री स्कूल, प्री प्राइमरी और प्राइमरी स्कूलों पर लागू होंगे।
वहीं फरीदाबाद के डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि पहली से 5वीं क्लास के बच्चों की 12 नवंबर तक छुट्टी कर दी गई है। झज्जर के डीसी कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि यह आदेश सरकारी के साथ प्राइवेट स्कूलों पर भी लागू होंगे। 11 नवंबर तक छुट्टी रहेगी। अगर कोई उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।