HomeHaryana Newsवर्तमान सरकार में जो पढ़ेगा वही आगे बढ़ेगा : रणबीर गंगवा

वर्तमान सरकार में जो पढ़ेगा वही आगे बढ़ेगा : रणबीर गंगवा

चंडीगढ़- हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर गंगवा ने कहा कि समाज एवं राष्ट्र के नव-निर्माण के लिए शिक्षा का प्रचार एवं प्रसार बहुत जरूरी है। बच्चों को बेहतर शिक्षा और उच्च कोटि के संस्कार देकर ही उनके भविष्य को उज्जवल बनाया जा सकता है। यह बात श्री रणबीर गंगवा ने आज कुम्हार महासभा हिसार द्वारा कुम्हार छात्रावास में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान नागरिकों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कुम्हार छात्रावास के लिए ऐच्छिक कोटे से 21 लाख रुपए की अनुदान राशि देने की भी घोषणा की। सम्मान समारोह के दौरान सर्व समाज की ओर से श्री रणबीर गंगवा को सम्मान सूचक पगड़ी भेंट की गई। पगड़ी ग्रहण करते हुए कैबिनेट मंत्री ने समाज के लोगों को भरोसा दिलाया कि ना तो वे इस पगड़ी पर आंच आने देंगे और ना ही कोई दाग लगने देंगे।

उन्होंने कहा कि छात्रावास के लिए जो भी जरूरी चीजें हैं, उस पर मंथन कर प्रपोजल प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि आपको चंडीगढ तक भी जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि रिपोर्ट बनाकर उनके पास भिजवाने का कार्य करें, आगे की कार्यवाही वे स्वयं करेंगे।कैबिनेट मंत्री ने समाज के लोगों का आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को शिक्षित करने के साथ-साथ संस्कारवान भी बनाए, ताकि सभ्य-समाज का निर्माण हो सके। उन्होंने कहा की राजनीति में आरक्षण मिलने उपरांत उनके पास बहुत सारे व्यक्ति आए, जो पहली बार सरपंच, पंच, जिला पार्षद बने थे। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार वंचित वर्गों को आत्म सम्मान देने वाली सरकार है। हमारा जो संकल्प पत्र हमने आप सबके बीच रखा था, उस पर कार्य करना शुरू कर दिया है। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हम 2 लाख युवाओं को बिना खर्ची-पर्ची के नौकरी देने का कार्य करेंगे। वर्तमान सरकार ने अपने वायदे को पूरा करते हुए 25 हजार युवाओं को नौकरी दी है। प्रदेश सरकार ने पूरी पारदर्शिता और मैरिट के आधार पर नौकरियां देकर शिक्षा का माहौल बनाया है।

इस व्यवस्था से वंचित वर्गों के परिवारों के युवा भी अच्छे पदों पर आसीन हुए हैं। उन्होंने कहा कि नई व्यवस्था में जो पढ़ेगा, वही आगे बढ़ेगा की अवधारणा को सार्थक किया है। उन्होंने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि वे बच्चों को शिक्षा के अधिक से अधिक अवसर प्रदान करें क्योंकि अब समय शिक्षा का है। कैबिनेट मंत्री ने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि वे नशे जैसी बुराइयों से दूर रहें और अच्छी शिक्षा प्राप्त कर माता-पिता और समाज का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में गरीब लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों को प्रभावशाली ढंग से लागू किया है। उन्होंने उपस्थित नागरिकों से कहा कि अपने बच्चों को पढने के लिए प्रेरित करें ताकि पढ लिखकर वे एक अच्छे नागरिक बन अच्छे राष्ट्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments