HomeHealth & Fitnessविचारों को पेश करने में घबराते हैं तो करें ये उपाय

विचारों को पेश करने में घबराते हैं तो करें ये उपाय

Lifestyle : कई लोगों के लिए अपने विचारों को सभी के सामने पेश करने में मुश्किल होती है। जो लोग अपनी बात ऑफिस, दोस्त और रिश्तेदारों के सामने नहीं रख पाते उन लोगों को पब्लिक स्पीकिंग कॉमन फोबिया होता है। वहीं आज के दौर में बोलना जरूरी है। बिना बोले सफलता हासिल करने में मुश्किल आ सकती है। लोगों के सामने अपनी बात रखने के लिए भी बोलना जरूरी है। अगर आप भी लोगों के सामने बोलने में और अपनी बात रखते वक्त घबरा जाते हैं तो ये टिप्स आपके काम आ सकते हैं। इस प्रकार दूर होगा पब्लिक स्पीकिंग फोबिया का डर।

फॉलो करें ये बातें – 

अध्ययन करें : बोलने का मतलब ये नहीं है कि आप कुछ भी बोल देंगे। आप जिस विषय में बोलना चाहते हैं उसकी सारी जानकारियां प्राप्त कर लें। याद रखें जिस विषय पर आप बोलना चाहते हैं उसका जितना अध्ययन करेंगे उतना अच्छा बोल पाएंगे साथ ही आपका आत्मविश्वास बना रहेगा।

योजना बनाएं: आपको बोलने के पहले प्लानिंग करना भी जरूरी हैं जिससे की आप अपने विचार सही ढंग से पेश कर सके। आप यदि किसी भी तरह के ऑडियो या विजुअल का यूज कर अपनी बात रख रहे हैं, तो उसे भी आप खुद ही तैयार करें।

रुके भी : किसी विषय के बारे में अपनी बात रखते समय बिल्कुल भी तनाव महसूस न करें। बोलते समय अपनी बातों में ठहराव जरूर लेकर आएं। ताकि आपकी बात ज्यादा से ज्यादा लोग समझ सके।

सही जवाब दें: विषय का सही तरह से अध्ययन करें जिससे की आप ऑडियंस के सवालों का जवाब दे सके।
धबरायें नहीं : जब भी कोई इंसान धबराता है तो उसकी सांस बढ़ने लगती है जिससे उसका डर साफ दिखाई देती है। अगर ऐसा है तो अपनी सांस पर नियंत्रण करना सीखें।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments