HomeNational Newsसीट बंटवारे में कांग्रेस की रणनीति सफल रही तो BJP के लिए...

सीट बंटवारे में कांग्रेस की रणनीति सफल रही तो BJP के लिए खड़ी होगी बड़ी चुनौती

नई दिल्ली। भारत जनता पार्टी से दो दो हाथ करने की दम भर रहा विपक्षी गठबंधन कई मायनों में पिछ़ड़ता दिख रहा है। गठबंधन की कई बैठकें होने के बाद भी न तो संयोजक बना है और न ही सीट बंटवारा हो पाया है। वजह ये है सभी को ज्यादा से ज्यादा सीटों की दरकार है और कोई समझौता करना नहीं चाहता। सीट बंटवारा कैसे हो इसके लिए कांग्रेस को छोड़कर संभवता किसी दल ने अपनी रणनी नहीं बनाई है। यदि कांग्रेंस के रणनीति सफल होती है तो मानकर चलिए कि भाजपा के लिए चुनौती खड़ी हो जाएगी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) में शामिल घटक दलों के नेता गठबंधन में पदों के आवंटन पर 10 से 15 दिन के भीतर निर्णय लेंगे।

खरगे की यह टिप्पणी उन अटकलों के बीच आई है कि गठबंधन लोकसभा चुनाव से पहले एक संयोजक चुन सकता है। खरगे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया में सीट बंटवारे सहित अन्य सभी मामलों को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा। पार्टी सूत्रों ने संकेत दिया है कि इस महीने के अंत तक इस संबंध में कोई निष्कर्ष निकलने की संभावना है। खरगे ने कहा कि कांग्रेस सभी 545 लोकसभा क्षेत्रों के संबंध में काम कर रही है और सभी सीट के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं, लेकिन कौन सी पार्टी किस सीट पर चुनाव लड़ेगी और कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इसका फैसला विपक्षी गठबंधन के सभी घटकों के साथ विचार-विमर्श के बाद जल्द ही किया जायेगा।

यह पूछे जाने पर कि पार्टी कितनी सीट पर चुनाव लड़ेगी, उन्होंने कहा, ‘‘हमने पहले ही सभी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए संसदीय पर्यवेक्षकों को पहले ही तय कर लिया है… हम प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में जाकर आकलन करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘जब विपक्षी गठबंधन में प्रत्येक राज्य को लेकर बातचीत होगी, तो सटीक संख्या सामने आ जाएगी। लेकिन, हम हर जगह अपने प्रयास करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी उम्मीदवार के चयन को लेकर साझेदारों के बीच कोई असहमति होती है तो संसदीय पर्यवेक्षक भी हस्तक्षेप करेंगे।

गठबंधन का संयोजक कौन होगा, इस पर खरगे ने कहा, ‘‘यह सवाल वैसे ही है जैसे यह पूछना कि ‘कौन बनेगा करोड़पति। उन्होंने कहा, ‘‘जब हमारी बैठक होगी तो हम 10-15 दिन में तय कर लेंगे कि कौन सा पद कौन संभालेगा। उन्होंने कहा कि सभी मुद्दों के समाधान के लिए एकजुट होकर काम किया जा रहा है। सीट बंटवारे के संबंध में बातचीत पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पहले ही एक समिति का गठन कर दिया है और इसके सदस्य अपना काम कर रहे हैं। इस समिति के संयोजक मुकुल वासनिक हैं और अशोक गहलोत तथा भूपेश बघेल सदस्य हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments