HomeHaryana Newsऐलनाबाद से रहा है मेरा दशकों पुराना रिश्ता, देश और प्रदेश में...

ऐलनाबाद से रहा है मेरा दशकों पुराना रिश्ता, देश और प्रदेश में भाजपा की लहर : मनोहर लाल

सिरसा : सिरसा लोकसभा के ऐलनाबाद हलके के गांव माधोसिंघाना में आज भाजपा की विजय संकल्प रैली का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। रैली के संयोजक ऐलनाबाद हलके से प्रमुख समाजसेवी एवं भाजपा नेता कप्तान मीनू बैनीवाल थे। रैली में कप्तान मीनू बैनीवाल ने बताया कि हलके में किसानों के लिए सिंचाई के पानी के लिए कई प्रोजेक्ट्स पर काम किया है। इलाके की कई शहरों को रिमॉडलिंग की गई है वहीं आने वाले कुछ ही दिनों में खेतों में खालों और नालों का काम भी पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने इस दौरान कहा कि ऐलनाबाद की जनता का भरपूर प्यार भारतीय जनता पार्टी को मिल रहा है। पार्टी की तरफ से अनेकों काम किए गए है जिसकी बदौलत इलाके की जनता आज पार्टी के कामों से संतुष्ट है और तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना वोट करने वाली है।

भाजपा प्रत्याशी डा. अशोक तंवर के समर्थन में आयोजित इस रैली को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बड़े ही चुटीले अंदाज में कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हालत ऐसी हो चली है कि दिल्ली में तो मां-बेटा और हरियाणा में बाप-बेटे को चिंता सताने लगी है। उन्होंने रैली के संयोजन मीनू बैनीवाल की तारीफ करते हुए कहा कि हरियाणा में आज शाम तक हम सभी 90 हलकों में विजय संकल्प रैली पूरी कर लेंगे और सिरसा संसदीय क्षेत्र के ऐलनाबाद हलके के गांव माधोसिंघाना में आज इस रैली का समापन हो रहा है । भाजपा प्रत्याशी डा. अशोक तंवर ने कहा कि भाजपा परिवारवाद पर आधारित पार्टी नहीं है।

वर्करों व जनता से पूछकर फैसला लेती है और इसी आधार पर उन्हें चुनावी मैदान में उतारा है। तंवर ने कहा कि पिछले 2 महीने से ज्यादा वक्त से वे चुनाव प्रचार अभियान के तहत सभी 9 हलकों में जा चुके हैं। यहां जाने पर ये देखा कि सरकार ने बिना किसी भेदभाव के हर क्षेत्र का समान रूप से विकास करवाया है। रैली संयोजक कप्तान मीनू बैनीवाल ने ऐलनाबाद हलके में अपनी टीम द्वारा करवाए गए समाज हितैषी कार्यों को सिलसिलेवार गिनवाया। मीनू बैनीवाल ने कहा कि उनकी टीम ने ऐलनाबाद में 50 बैड का सरकारी अस्पताल बनाया। माधोसिंघाना में 30 बैड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को नया रूप दिया। इसके अलावा चौपटा, कागदाना, जमाल, दड़बा के अलावा राजस्थान के रामगढ़ में अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तैयार करवाया।

मीनू बैनीवाल ने कहा कि सरकार की विभिन्न स्कीमों का लाभ उठाते हुए हमने 54 अत्याधुनिक लाइब्रेरी की स्थापना करवाई, जिसमें हलके के बच्चे-बच्चियां ज्ञान हासिल करने आते हैं। मीनू बैनीवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को साधुवाद देते हुए कहा कि आपने बिना पर्ची-बिना खर्ची जो सिस्टम बनाया उसके चलते हलके के साढ़े 800 युवा सरकारी नौकरी पाने में सफल हुए। उन्होंने कहा कि हमारी टीम 168 गौशालाओं में तन मन धन से सेवा कर रही है। इसी का प्रतिफल है कि यहां 105 किलोमीटर के दायरे में एक भी गाय विचरती हुई नजर नहीं आएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री से घग्घर में सफाई करवाने की मांग की साथ ही कहा कि हमारी टीम ने आधी घग्गर को तो साफ कर दिया है जबकि शेष को आप करवा दें। उनकी टीम अब तक 40 हजार लोगों की नेत्र जांच करवा चुकी है जिनमें से 4100 नेत्ररोगियों के ऑपरेशन करवाए जा चुके हैं तथा 21300 लोगों को उनके घर द्वार जाकर चश्मे वितरित किए गए हैं। मीनू बैनीवाल ने उपस्थितजनों को आह्वान किया कि वे अशोक तंवर को मीनू बैनीवाल समझे और उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments