नई दिल्ली । आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के मोगलराजपुरम इलाके में भारी बारिश के कारण एक घर गिर गया। रेस्क्यू टीम के एक अधिकारी ने बताया कि पहाड़ से एक चट्टान घर पर गिर गया। इसमें 24 साल एक महिला की मौत हो गई। दो महिलाएं घायल हैं। परिवार के दो अन्य दो सदस्य मलबे के अंदर दबे हैं। मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र डिप्रेशन में बदल गया है। इसके कारण आंध्र प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। उधर, रविवार से स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होने से मप्र के 35 से ज्यादा जिले भीगेंगे।
मप्र में 1 सितंबर से बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होगा। इससे पूरा प्रदेश भीग जाएगा। 35 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है। इससे पहले शनिवार को भी सीहोर-देवास समेत 12 जिलों में तेज बारिश हो सकती है। इंदौर के यशवंत सागर डैम से पानी छोडऩे के बाद उज्जैन का डैम फुल हो गया है। शनिवार सुबह उज्जैन में गंभीर डैम का एक गेट 25 सेंटीमीटर तक खोला गया। आईएमडी भोपाल के वैज्ञानिक वीएस यादव ने बताया, बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर एरिया सिस्टम एक्टिव है। दूसरी ओर, मानसून ट्रफ ऊपर से गुजर रही है। इसके असर से शनिवार को ज्यादा जिलों में तो तेज बारिश नहीं होगी, लेकिन 1 से 3 सितंबर तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश का दौर शुरू होगा। लो प्रेशर एरिया सिस्टम का असर बढऩे से ऐसा होगा।