मुंबई। महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के दापोली-हरने मार्ग पर एक ट्रक ने एक रिक्शा को टक्कर मार दी। भीषण दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हुई और कुछ यात्री घायल हो गए। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हादसे पर शोक जताया है। हर मृतक के परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से 5-5 लाख रुपये देने की घोषणा की गई है। सीएम शिंदे ने प्रशासन को घायलों को सरकारी खर्च पर उचित चिकित्सा उपचार प्रदान करने का भी निर्देश दिया है।
गौरतलब है कि पुणे जिले के खंडाला में एक कंटेनर ट्रक ने एक पिकअप वैन को टक्कर मारी दी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। खोपली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि हादसा उस समय हुआ, जब लापरवाही से चलाए जा रहे ट्रक ने पिकअप वैन को टक्कर मार दी, जिससे वह पलट गया और एक अन्य पिकअप वैन से टकरा गया। इस हादसे में पिकअप वैन पर सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया।