चंडीगढ़ : पंजाब के सूचना एवं लोक संपर्क मंत्री स. चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार पंजाब को पर्यटन के क्षेत्र में दुनिया के नक्शे पर लाने के मकसद से राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए सक्रियता से यत्नशील है। पंजाब सचिवालय कल्चरल सोसायटी द्वारा नॉर्थ ज़ोन कल्चरल सैंटर, पटियाला के सहयोग के साथ टैगोर थियेटर में करवाए गए सिल्वर जुबली सांस्कृतिक प्रोग्राम ‘बोल पंजाब दे-2024’ में मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत करते हुए स. चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान द्वारा पंजाब को ‘रंगला पंजाब’ बनाने के संकल्प में समाज के सभी वर्गों ख़ास तौर पर सरकारी कर्मचारियों की भलाई और खुशहाली शामिल है, जो मुख्यमंत्री के सपने को साकार करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
उन्होंने दोहराया कि मान सरकार कर्मचारियों की भलाई के लिए वचनबद्ध है और समूह विभागों को और अधिक मज़बूत करने के लिए विभिन्न सरकारी पदों पर 40,000 से अधिक नौजवानों की भर्ती की गई है और यह सिलसिला निरंतर जारी है। प्रभावशाली समारोह करवाने के लिए प्रबंधकीय टीम की सराहना करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा पंजाब की समृद्ध विरासत को प्रफुल्लित करने का कार्य राज्य के लोगों के सहयोग के बिना संभव नहीं।कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री ने पंजाब सिविल सचिवालय कल्चरल सोसायटी की स्मारिका भी जारी की। एडीशनल मुख्य सचिव श्री के.ए.पी. सिन्हा, डायरैक्टर बाग़बानी श्रीमती शैलेन्द्र कौर विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए।
सिल्वर जुबली समागम ‘बोल पंजाब दे-2024’ के दौरान फि़ल्म अदाकारा, गायिका और मॉडल निशा बानो ने अपनी पेशकारी से दर्शकों का मन मोह लिया। पंजाब सचिवालय के कर्मचारियों द्वारा लोक नाच ‘मलवयी गिद्दा’ पेश किया गया। दविन्दर सिंह जुगनी, कुलवंत सिंह, भुपिन्दर सिंह झज्ज, कमल शर्मा, नरविन्दर सिंह, जगजीत सिंह, दविन्दर सिंह, गौरव, सिकन्दर सिंह, बलवंत सिंह भंगू, चरनजीत सिंह, लखविन्दर सिंह लक्खी, ढोली जगतार सिंह और अन्यों ने मलवयी गिद्दे की धमाल से श्रोताओं का मन मोह लिया। इसी तरह उमा रानी, कुलविन्दर कौर, मनदीप कौर, मैरी, नरिन्दर कौर, कंचन, गगन, जसवीर कौर, हरप्रीत कौर, कुलवीर कौर और ढोली सुरमुख सिंह द्वारा लोक नाच ‘लुढ्ढी’ पेश किया गया।
इस दौरान रुपिन्दर पाल रूपी और रमन मित्तल द्वारा लिखा और निर्देशित किया हास्यरस लघु नाटक “मैं सच्च बोलदी” पेश किया गया, जिसमें रुपिन्दर पाल रूपी, दविन्दर सिंह जुगनी, सुखचैन सिंह खैहरा, गुरिन्दर सिंह, कमल शर्मा, सन्दीप कम्बोज, सुरीता शर्मा, सुखजीत कौर गिन्नी और सरबजीत सिंह द्वारा हास्यरस प्रस्तुति दी गई।समागम के दौरान सुरीता शर्मा और नवी शर्मा ने पंजाबी मैलोडी डांस पेश किया, जबकि सुखजीत कौर, हरदीप कौर, अमनदीप कौर, जसविन्दर कौर, रवनीत कौर, गगन, सरबजीत सिंह, धरमिन्दर सिंह, दीपइन्दर सिंह सैनी, तुषार सेठी, करन और गगन ने लोक नाच ‘जिन्दूआ’ करके दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर दिया। गायक दीप साज ने धार्मिक गीत ‘इबादत’ पेश किया। इसके अलावा तुषार सेठी और दिशा द्वारा सैमी-क्लासिकल मैलोडी पेश की गई। मंच संचालन रमन मित्तल और सुनेहा द्वारा निभाया गया।