भोपाल। राजधानी के अशोका गार्डन थाना इलाके में अचानक टूटकर गिरी हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से एक डॉक्टर की मौत हो गई। वहीं दो अन्य लोग भी झुलस गए। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 80 फीट रोड अशोक गार्डन निवासी उपेंद्र तिवारी पेशे से होम्योपैथिक डॉक्टर थे, उनकी पत्नी डिंपल तिवारी भी डॉक्टर है। डॉक्टर दंपति सुंदर नगर में किराए की दुकान में क्लीनिक संचालित करते हैं। सोमवार रात 8 बजे डॉक्टर उपेंद्र रोज़ाना की तरह बाइक से क्लीनिक पहुंचे थे। ताला खोलकर वह क्लीनिक के अंदर चले गए इसके थोड़ी देर बाद ही क्लीनिक के ऊपर से गुजरी हाई टेंशन लाइन का तार टूट कर क्लीनिक के सामने खड़ी उनकी बाइक के पास गिर गया।
हाई टेंशन लाइन का तार टूट कर गिरने के चंद पलो बाद ही उसमें से चिंगारियां निकलने लगी और आग लग गई। वही क्लिनिक के सामने पानी भरा होने के कारण उसमें करंट फैल गया। आग भड़कती देख डॉक्टर उपेंद्र बाहर आए और बाइक को बचाने के लिए उसे वहां से हटाने की कोशिश करने लगे। इसी दौरान उन्हें करंट का तगड़ा झटका लगा और मामूली रूप से झुलस कर वो बेसुध होकर गिर पड़े। आग की इसकी चपेट में आकर दो अन्य लोग भी झुलस गए। आग लगने के बाद क्षेत्र की लाइट चली गई। तब लोगों ने डॉक्टर सहित अन्य घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां थोड़ी देर चले इलाज के बाद डॉक्टर उपेंद्र ने दम तोड़ दिया। घटना को लेकर आसपास के लोगों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने गुस्साए लोगों बहुत को समझाईश देकर शांत कराया। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।