HomeNational Newsवन नेशन वन इलेक्शन पर उच्च-स्तरीय समिति की हुई बैठक

वन नेशन वन इलेक्शन पर उच्च-स्तरीय समिति की हुई बैठक

नई दिल्ली । वन नेशन वन इलेक्शन पर उच्च-स्तरीय समिति की बैठक हुई। देश में लोकसभा, राज्य विधानसभाओं और स्थानीय निकायों के चुनाव एक साथ कराने की व्यवहार्यता का पता लगाने के लिए पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में गठित इस उच्च-स्तरीय समिति ने अपनी पहली बैठक में इस मुद्दे पर सुझाव देने के लिए राजनीतिक दलों और विधि आयोग को आमंत्रित करने का निर्णय लिया।

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, राज्यसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद, वित्त आयोग के पूर्व अध्यक्ष एनके सिंह, लोकसभा के पूर्व महासचिव सुभाष काश्यप और पूर्व सतर्कता आयुक्त संजय कोठारी बैठक में मौजूद थे। बयान में कहा गया है कि समिति ने मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय दलों, राज्यों में सत्तारूढ़ दलों, संसद में अपना प्रतिनिधित्व रखने वाले दलों, अन्य मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय दलों को ”देश में एक साथ चुनाव कराने के मुद्दे पर सुझाव/राय देने के लिएआमंत्रित करने का निर्णय लिया है।

विधि मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इसके अलावा, समिति एक साथ चुनाव कराने के मुद्दे पर अपने सुझाव और राय के लिए विधि आयोग को भी आमंत्रित करेगी। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी बैठक में नहीं आए। चौधरी ने हाल में गृहमंत्री शाह को लिखे एक पत्र में समिति का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया था। वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे ऑनलाइन तरीके से बैठक में शामिल हुए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments