जयपुर। बीते रोज जयपुर में सीएनजी टैंकर में लगी आग से कई लोगों की जान चली गई थी। इस घटना को लेकर सुरक्षा उपायों की समीक्षा उच्च स्तर पर की जा रही है। उधर हादसे पर राजस्थान हाईकोर्ट ने सरकार से जवाब मांगा है। सीएम भजनलाल शर्मा ने शनिवार को अधिकारियों संग बैठक कर हालात पर समीक्षा की है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर ने हादसे की गहराई से जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। वहीं, सीएम भजनलाल शर्मा ने भी आज सड़क सुरक्षा, यातायात व्यवस्था एवं दुर्घटना नियंत्रण के लिए मुख्यमंत्री निवास पर अधिकारियों के साथ बैठक ली है। राज्य सरकार ने मृतक के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। वहीं केंद्र सरकार ने 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा की है।