रांची । जमीन घोटाले में गिरफ्तार किए गए झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को हाईकोर्ट से जमानत नहीं मिली है। अब ईडी को 9 फरवरी तक जवाब दाखिल करने का समय दिया गया है। इससे सोरेन की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। बता दें कि हेमंत सोरेन को इस केस में रांची हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली है।
सोरेन की ओर से उनकी गिरफ्तारी एवं पुलिस रिमांड को चुनौती देने वाली क्रिमिनल रीट याचिका की सुनवाई झारखंड हाईकोर्ट में सोमवार को हुई। इस मामले में हेमंत सोरेन की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने पक्ष रखते हुए मामले की सुनवाई जल्द करने का आग्रह किया गया। कोर्ट ने इस मामले में ईडी को 9 फरवरी तक जवाब दाखिल करने का समय देते हुए मामले की अगली सुनवाई 12 फरवरी निर्धारित कर दी है।