तरावड़ी (छाया शर्मा)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सावंत में शुक्रवार को महावीर सोलवेंट तरावड़ी के एम.डी. तनिष्क खुराना की ओर से 108 आर्थिक रुप से कमजोर बच्चों को जर्सियां वितरित की गई। इस विद्यालय में आसपास के पांच गांवो के बच्चे शिक्षा प्राप्त करने आते है। इस अवसर पर नगरपालिका तरावड़ी के चेयरमैन विरेंद्र बंसल भी मौजूद रहे। इस अवसर पर तनिष्क खुराना ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि उन्हें यहां आकर बच्चों का सहयोग करने का मौका मिला। उन्होने कहा कि देश का हर बच्चा अपने भीतर एक अलग प्रतिभा लेकर जन्म लेता है और आमतौर पर देखा गया है कि आर्थिक व परिवार के कारणों से काफी बच्चों की प्रतिभा भीतर ही दम तोड़ जाती है। उ
न्होंने आर्थिक रुप से सम्पन्न लोगों से आग्रह किया कि वह समय समय पर इस तरह के स्कूलों को जाकर स्कूल के अध्यापकों से बातचीत करे और यदि इस तरह की परेशानी सामने आती है तो उसमें अपना सहयोग देकर परेशानी को दूर करे। इस अवसर पर मुख्याध्यापक अमन कुमार ने सहयोग के लिए तनिष्क खुराना का धन्यवाद किया और कहा कि इस तरह मिलने वाला सहयोग ही समय समय पर न केवल बच्चों बल्कि विद्यालय के लिए भी उपयोगी रहता है। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी डाक्टर सतपाल बग्गा ने छात्रों को गुरुजनों व माता पिता प्रति श्रद्वा रखने व आदर करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर स्कूल के सभी स्टाफ सदस्य व बच्चे उपस्थित रहे।