नई दिल्ली । भारतीय मौसम केन्द्र ने उत्तरी भारत के लिए अगले दो दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है। हालांकि इस समय देशभर के कई राज्यों में भारी बरसात देखने को मिल रही है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 27 और 28 अगस्त को अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भी बारिश से बहुत भारी बारिश होगी। कई राज्यों में अगले पांच दिनों तक ज्यादा बारिश के संकेत नहीं हैं। नॉर्थईस्ट इंडिया के लिए मौसम विभाग ने बताया है कि अगले पांच दिनों तक भारी बारिश होने वाली है। पूर्वी भारत की बात करें तो सब हिमालीय पश्चिम बंगाल, सिक्किम में 27 अगस्त, अंडमान और निकोबार में 28 और 29 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश होगी।
दक्षिण भारत के लिए मौसम विभाग का कहना है कि तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में 27 अगस्त को तेज बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, केरल और तमिलनाडु में अगले तीन दिनों तक काफी गर्मी भरा मौसम रहने का पूर्वानुमान जारी किया गया है।वहीं तेलंगाना को कई जिलों के अलग-अलग स्थानों पर अगले 24 घंटे में गरज के साथ वर्षा होने के आसार हैं। मौसम वज्ञिान केन्द्र (आईएमडी) ने शनिवार को यह जानकारी दी। राज्य के कोमाराम, भीम, आसिफाबाद, मंचेरियल, करीमनगर, पेद्दापल्ली, जयशंकर भूपालपल्ली, मुलुगु, भद्राद्रि कोठागुडेम, खम्मम, महबुबाबाद, वारंगल, हनमकोंडा, जनगांव, सद्दिीपेट और यदाद्री भुवनगिरी जिलों के अलग-अलग स्थानों पर अगले सात दिनों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ने के अनुमान हैं।
तेलंगाना में दक्षिण-पश्चिम मानसून सामान्य रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान, राज्य में कई जगहों पर बारिश हुई। मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली में अगले एक हफ्ते में बारिश होने के संकेत नहीं हैं। अधिकतम तापमान दो सितंबर को 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। वहीं, न्यूनतम टेम्प्रेचर की बात करें तो यह 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। हालांकि, भले बारिश नहीं हो, लेकिन अगले हफ्ते दिल्ली के आसमान में बादल जरूर छाए रहने के आसार हैं।