चंडीगढ़: पंजाब में बाढ़ से हुई तबाही के बाद हालात धीरे-धीरे सुधर रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग ने पंजाब और हरियाणा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब और हरियाणा (Punjab and Haryana) में चार दिनों तक भारी बारिश हो सकती है।
इसके चलते लोगों को सावधान रहने को कहा गया है इसके बाद लोगों में एक बार फिर डर का माहौल पैदा हो गया है। आपको बता दें कि हाल ही में पंजाब और हिमाचल में हुई भारी बारिश के कारण पंजाब के कई जिले बाढ़ की चपेट में आ गए थे। इन जिलों में लोगों को अभी थोड़ी राहत मिलनी शुरू ही हुई थी कि मौसम विभाग के अलर्ट ने लोगों को फिर से चिंता में डाल दिया है।