HomeNational Newsसोने और चांदी की कीमतों में आई भारी गिरावट

सोने और चांदी की कीमतों में आई भारी गिरावट

नई दिल्ली। सोमवार को सोना-चांदी खरीदने वालों को राहत मिली है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का भाव 0.28 फीसदी गिरकर 77,101 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी का कीमत 0.080 फीसदी की गिरावट के साथ 89,149 रुपए प्रति किलोग्राम पर है। शुक्रवार को सोने की कीमत 79,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर लगभग स्थिर रही। गुरुवार को सोने की कीमत 79,720 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

शुक्रवार को चांदी की कीमत 230 रुपए की गिरावट के साथ 90,400 रुपए प्रति किलोग्राम रही। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 90,630 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। हालांकि शुक्रवार को 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 130 रुपए बढ़कर 79,300 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। बाजार के जानकारों ने कहा ‎कि घरेलू बाजार में सोने में मामूली बढ़त दर्ज की गई, जबकि कॉमेक्स सोना 2,655 डॉलर प्रति औंस के आसपास स्थिर रहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments