HomeNational News गर्मी का सितम जारी : फिर 41 डिग्री के पार पहुंचेगा पारा

 गर्मी का सितम जारी : फिर 41 डिग्री के पार पहुंचेगा पारा

नई दिल्ली । बीते दिनों बारिश के बाद जून में लगातार गर्मी बढ़ती जा रही है। कमोबेश आने वाले दिनों में मौसम की यह स्थिति बनी रहेगी। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को दिल्लीवासियों को तेज गर्मी के साथ लू के थपेड़े में झलने होंगे। मौसम विभाग की मानें तो अभी सप्ताह भर गर्मी ऐसे ही बढ़ती रहेगी। मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार को अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

वहीं, दिन के समय आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। हवा की रफ्तार 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रहने की संभावना है। वहीं, दिल्ली में एक दो जगह बहुत हल्की बारिश भी हो सकती है। दिन चढ़ने के साथ साथ धूप और तीखी होती चली गई। अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 40.5 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर पर 27.3 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा में नमी का स्तर 64 से 31 प्रतिशत तक रहा। आलम यह है कि दिल्ली में गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। दिन का तापमान 42 तो कहीं 43 डिग्री सेल्सियस पार कर गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments