होमNational Newsभौतिक संसाधनों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित

भौतिक संसाधनों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित

नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट की 9 सदस्यों वाली संविधान पीठ ने 5 दिनों तक संविधान के अनुच्छेद 39 बी के तहत बहस हुई। समुदाय के भौतिक संसाधन पर हिस्सेदारी और अधिकार को लेकर यह चर्चा हुई है। इस विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई पूर्ण कर ली है। समुदाय के गठन और उसके घटक को लेकर सर्वोच्च न्यायालय में विभिन्न मसलों पर बहस हुई है। 1992 से विभिन्न अदालतों में इस तरह के विवाद लंबित पड़े हुए हैं।

सुप्रीम कोर्ट को जो फैसला देना है। उसमें निजी संपत्तियों को सार्वजनिक कल्याण के लिए राज्य अपने कब्जे में ले सकता है। इस अधिकार को लेकर 5 दिन तक बहस चली है। नौ सदस्यों की खंडपीठ ने इस पर विस्तृत चर्चा की है। सुप्रीम कोर्ट में इस विषय पर संतुलित नजरिया रखते हुए अधिकारों को किस तरह से सुरक्षित किया जाए। इस पर चर्चा की गई है। संविधान के अनुच्छेद 31सी की व्याख्या मैं सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला बहुत महत्वपूर्ण होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments