HomeHaryana Newsहरियाणा पुलिस ने बदमाशों व अवैध गतिविधियों के खिलाफ एक बार फिर...

हरियाणा पुलिस ने बदमाशों व अवैध गतिविधियों के खिलाफ एक बार फिर चलाया आप्रेशन आक्रमण

चंडीगढ़- हरियाणा पुलिस द्वारा शनिवार 27 अप्रैल को प्रदेश में बदमाशों, आपराधिक तत्वों व नशा तस्करों पर कार्रवाई करने हेतु ऑपरेशन आक्रमण – 9 चलाया गया। इस दौरान प्रदेशभर में 6161 पुलिसकर्मियों की 1309 टीमों का गठन किया गया एवं इस दौरान आईपीसी, एनडीपीएस, एक्साइज, जुआ अधिनियम और आम्र्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत 478 मुकदमें दर्ज करके 881 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आपे्रशन आक्रमण के तहत नूह पुलिस ने लगभग 30 वर्ष से लूट के अभियोग में वांछित उद्घोषित अपराधी को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है।

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक  शत्रुजीत कपूर ने बताया कि पुलिस द्वारा आप्रेशन आक्रमण को चलाने से पूर्व अवैध हथियारों, नशीले पदार्थों और अवैध शराब की तस्करी सहित राज्य में आपराधिक गतिविधियों बारे जानकारी एकत्र की गई। पुलिस अधीक्षक व पुलिस उपायुक्तों के नेतृत्व में 6161 पुलिस जवानों की 1309 टीमों ने अपराध को रोकने और अपराधियों की धरपकड़ हेतु 27 अप्रैल को अलसुबह से ही रेड शुरू की गई। यह रेड देर सांय तक चली। हरियाणा पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर एक साथ रेड करते हुए अपराधियों को निशाना बनाया और बेहतर कार्ययोजना के तहत काम किया जिसके अच्छे परिणाम सामने आए। इस दौरान पुलिस टीमों द्वारा आम्र्स एक्ट के तहत 28 एफआईआर दर्ज की गई तथा 32 अवैध असले बरामद किए गए। इसी प्रकार , आप्रेशन आक्रमण के तहत महेन्द्रगढ़ के थाना सतनाली क्षेत्र में 391.96 किलोग्राम विस्फोटक पदार्थ, 190 डेटोनेटर तथा 750 मीटर वायर जब्त की है। इस मामले में पुलिस ने अवैध माइनिंग के लिए विस्फोटक पदार्थ सप्लाई करने वाले आरोपियो को गिरफतार किया है।

इस मामले में 19 लोगों की गिरफ्तारी की गई। इसी प्रकार, 3 किलो 149 ग्राम गांजा, 22 ग्राम हेरोइन, 1 किलोग्राम 589 अफीम, 7.80 ग्राम चिट्टा बरामद किए गए तथा इन मामलो में प्रदेश भर में 6 आरोपियों की गिरफ्तारी भी की गई। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान टीमों ने कुख्यात अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए 3 मोस्ट वांटेड, 3 इनामी बदमाश, 2 साइबर अपराधी, 21 जघन्य अपराधियों को काबू किया। साथ ही, पुलिस ने 75 उद्घोषित अपराधियों और 61 बेल जंपर्स को पकड़ने में भी कामयाबी हासिल की। पकडे़ गए ये बदमाश कई मामलों में वांछित थे और गिरफतारी से बचने के लिए फरार चल रहे थे। इसके अतिरिक्त, विशेष अभियान के दौरान विभिन्न मामलों में शामिल 145 अन्य आरोपियों को भी काबू किया गया।

आप्रेशन आक्रमण के तहत कार्रवाई करते हुए नूह पुलिस ने 30 वर्ष से लूट के अभियोग में उद्घोषित अपराधी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। नूह पुलिस द्वारा एक 29 साल से उद्घोषित अपराधी को भी गिरफ्तार किया गया है । इस अपराधी द्वारा सरकारी कार्य में बाधा डालने को लेकर जिला नूह में मुकदमा दर्ज था। इसी कड़ी में फतेहाबाद पुलिस ने करीब 28 वर्ष से अवैध हथियारों की तस्करी करने के मामले में आर्म्स एक्ट के तहत उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है। फतेहाबाद पुलिस ने एक्साइज एक्ट में करीब 25 साल से उद्दघोषित अपराधी तथा 22 साल से उद्घोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है।भिवानी जिला से चोरी के अभियोग में 23 वर्ष से उद्घोषित अपराधी को गिरफतार किया गया है। यह अपराधी राजस्थान पुलिस का उद्घोषित अपराधी था जिसे भिवानी पुलिस द्वारा पकड़ते हुए राजस्थान पुलिस को सौंपा गया है।बहादुरगढ़ की टीम ने कार्रवाई करते हुए 15 साल पहले हुई हत्या के मामले में वांछित एवं उद्घोषित आरोपी को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है।

विशेष अभियान के दौरान पुलिस ने एक्साइज अधिनियम के तहत 321 एफआईआर दर्ज करते हुए 807 बोतल अंग्रेजी शराब, 6012 बोतल देसी शराब, 2332 बोतल बीयर, और 7645 लीटर लाहन जब्त करके शराब तस्करों पर नकेल कसने में कामयाबी हासिल की। इस मामले में 120 लोगों की गिरफतारी की गई। इसी प्रकार, जुआ अधिनियम के तहत 104 मुकद्दमें दर्ज करते हुए 41 आरोपियों की गिरफतारी की गई जिनके कब्जे से पुलिस ने 206860 रुपये की नकदी भी बरामद की। इस अभियान के दौरान लेन ड्राइविंग नियमों की उल्लंघना करने वाले 738 वाहनों के चालान भी किए गए। गौरतलब है कि प्रदेश भर में अपराध और आपराधिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए ऑपरेशन आक्रमण के तहत प्रदेश भर में व्यापक स्तर पर यह अभियान चलाया गया। पुलिस विभाग द्वारा समय समय पर चलाया जाता है इसी कड़ी में यह नौंवा अभियान चलाया गया ताकि प्रदेश की जनता को भयमुक्त वातावरण मिल सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments