HomeHaryana Newsहरियाणा सरकार ने 38 करोड़ रुपये से अधिक की 9 परियोजनाओं को...

हरियाणा सरकार ने 38 करोड़ रुपये से अधिक की 9 परियोजनाओं को दी मंजूरी

चंडीगढ़- हरियाणा सरकार ने 3 जिलों अर्थात् सिरसा, कैथल और हिसार में ग्रामीण संवर्धन जल आपूर्ति कार्यक्रम के तहत 38 करोड़ रुपये से अधिक लागत की 9 नई परियोजनाएं लागू करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने  यहां जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा क्रियान्वित की जाने वाली इन परियोजनाओं को प्रशासनिक मंजूरी प्रदान की।

इस बारे में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि ग्रामीण संवर्धन जल आपूर्ति कार्यक्रम के तहत हिसार जिला के गाँव कुलेरी में 7.21 करोड़ रूपये, गांव रायपुर, रायपुर की ढाणी एवं सिकारपुर में 2.65 करोड़ रूपये तथा कैथल जिला के गांव खरोड़ी में 3.92 करोड़, रामगढ़ पांडवा में 3.04 करोड़ रूपये तथा सिरसा जिला के गांव जमाल में 6.29 करोड़, अहमदपुर में 4.37 करोड़ रुपाणा बिश्नोईयां में 2.40 करोड़ एवं गांव लिवालवाली में 2.11करोड़ रूपये की लागत से कार्य करवाए जायेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments