HomeHaryana Newsहरियाणा के मुख्यमंत्री ने 11 राज्य राजमार्गों के सुधार को दी मंजूरी

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने 11 राज्य राजमार्गों के सुधार को दी मंजूरी

चंडीगढ़- हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने पूरे प्रदेश में सडक़ कनेक्टिविटी बढ़ाने और लोगों को जाम रहित निर्बाध परिवहन की सुविधा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए आज 11 राज्यीय राजमार्गों के सुधार के लिए 156.20 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है।

इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि जिन राजमार्गों का सुधार होगा, उनमें रेवाड़ी जिले में रेवाड़ी-पटौदी रोड (एसएच-26) के 2.50 किलोमीटर क्षेत्र पर लगभग 1.73 करोड़ रुपये, सोनीपत जिले में रोहतक-खरखौदा-दिल्ली सीमा सडक़ (एस.एच.-18) के 9.59 किलोमीटर के लिए 10.75 करोड़ रुपये, भिवानी जिले में लोहानी-कैरू-ओबरा-बहल सडक़ (एसएच-5) के 25.50 किलोमीटर के लिए 25.17 करोड़ रुपये, भिवानी जिले में हांसी-तोशाम सडक़ (एसएच -12) के 15.80 किलोमीटर के लिए 15.73 करोड़ रुपये, यमुनानगर जिले में 20 किलोमीटर तक काला अंब सढ़ौरा-बराड़ा-शाहबाद (एस.एच.-04) के लिए 11.11 करोड़ रुपये और जींद जिले में जींद-बरवाला (एस.एच.-10) के 7.15 किलोमीटर भाग के सुधार के लिए 3.90 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत किया जाना शामिल हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि इसी प्रकार, कैथल जिले में कैथल-खौरी (एस.एच.-08) के 24.05 किलोमीटर के सुधार के लिए 10.11 करोड़ रुपये, जबकि जबकि हिसार जिले में 28 किलोमीटर तक फैली बरवाला-हिसार-सिवानी-सिंघानी (एसएच-19) के सुधार के लिए 26.36 करोड़ रुपये, अग्रोहा से आदमपुर सडक़ के 5.67 किलोमीटर भाग के सुधार के लिए 14.39 करोड़ रुपये, शाहाबाद-बराड़ा-काला के एस.एच.-04 के अंबाला जिले में पडऩे वाले 30.40 किलोमीटर के सुधार के लिए 32.05 करोड़ रुपये करनाल-रंबा-इंद्री-शाहाबाद सडक़ (एसएच-07) के कुरुक्षेत्र जिले में पडऩे वाले 11.60 किलोमीटर भाग के सुधार के लिए 5.67 करोड़ रुपये की मंजूरी प्रदान की गई है। प्रवक्ता ने बताया कि यह पहल हरियाणा सरकार की बुनियादी ढांचे के विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है और नि:संदेह प्रदेश भर में सडक़ नेटवर्क और कनेक्टिविटी में सुधार करके जनता को पर्याप्त लाभ पहुंचाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments