HomeNational Newsज्ञानेश कुमार ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त का पद संभाला

ज्ञानेश कुमार ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त का पद संभाला

नई दिल्ली। नए कानून के तहत नियुक्त होने वाले वे पहले मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बुधवार को अपना पद संभाल लिया है। वर्ष 1988 बैच के आईएएस अधिकारी ज्ञानेश कुमार देश के 26वें मुख्य निर्वाचन आयुक्त बनाए गए हैं। नए कानून के तहत नियुक्त होने वाले वे पहले सीईसी हैं। उनका कार्यकाल 26 जनवरी 2029 तक रहेगा। इससे पहले सीईसी पद पर रहे राजीव कुमार 18 फरवरी को रिटायर हुए थे।

ज्ञानेश कुमार के 4 साल के कार्यकाल के दौरान 20 राज्य और 1 एक केंद्र शासित प्रदेश (पुडुचेरी) में चुनाव होंगे। शुरुआत बिहार से होगी और अंतिम चुनाव मिजोरम में होगा।ज्ञानेश कुमार के अलावा विवेक जोशी को चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है। वे हरियाणा के मुख्य सचिव और 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वहीं, चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू अपने पद पर बने रहेंगे।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में 17 फरवरी को हुई बैठक में इन नियुक्तियों पर मुहर लगी थी। बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी भी शामिल हुए थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments