चंडीगढ़ : गुलाब चंद कटारिया ने बुद्धवार को पंजाब के 37वें राज्यपाल के तौर पर शपथ उठाई। पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के चीफ़ जस्टिस, माननीय जस्टिस शील नाग्गू ने पंजाब राज भवन में गुलाब चंद कटारिया को पद की शपथ दिलाई। इस मौके हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्य मंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान भी उपस्थित थे।
गुलाब चंद कटारिया ने हिंदी में शपथ उठाई। उन्होंने हलफ़ दस्तावेज़ पर दस्तखत किए, जिस पर चीफ़ जस्टिस के भी हस्ताक्षर थे। बाद में गुलाब चंद कटारिया ने पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश, चंडीगढ़ के प्रशासक के तौर पर प्रभार लेने के लिए अलग- अलग प्रभार रिपोर्टों पर दस्तखत किए।
इससे पहले राज्यपाल, पंजाब राज्य भवन के गुरू नानक देव आडीटोरियम में रिवायती रस्मों दौरान हलफ़ समागम में पहुँचे। पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के चीफ़ जस्टिस भी उनके साथ थे। पंजाब के मुख्य सचिव अनुराग वर्मा ने समागम शुरू करने की इजाज़त माँगी और गुलाब चंद कटारिया की पंजाब के राज्यपाल के तौर पर नियुक्ति के वारंट पढ़ कर सुनाए।