HomeHaryana Newsराज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने परिवार सहित गुजरात की चार दिवसीय धार्मिक यात्रा...

राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने परिवार सहित गुजरात की चार दिवसीय धार्मिक यात्रा पर मंदिरों में पूजा-अर्चना की

चंडीगढ- हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय दिनांक 21 से 24 जून तक गुजरात की चार दिवसीय यात्रा पर रहे। अपनी इस चार दिवसीय यात्रा पर राज्यपाल ने पहले दिन लेडी गवर्नर वसंथा बंडारु, उनकी बेटी बंडारु विजयलक्ष्मी, नातिन व परिवार के अन्य सदस्यों सहित देवभूमी द्वारका में स्थित द्वारकाधीश मंदिर पहुंचकर भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन कर श्रद्धाभाव से पूजा-अर्चना की।

अगले दिवस उन्होंने भगवान शिव के विश्व प्रसिद्ध प्राचीन सोमनाथ मंदिर में प्रार्थना की। उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना के दौरान हरियाणा प्रदेशवासियों के सुखद, सुखमय और मंगलमय जीवन की ईश्वर से कामना की। उन्होंने महात्मा गांधी के जन्म स्थान पोरबंदर स्थित कीर्ति मंदिर में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके उपरांत उन्होंने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में भारत के लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को भी श्रद्धांजलि अर्पित की।अपनी इस यात्रा के दौरान वे गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत से भी मुलाकात की।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments