HomeNational Newsअग्निवीरों को स्थाई नौकरी देगी सरकार, केंद्र ने सेना प्रमुखों से मांगा...

अग्निवीरों को स्थाई नौकरी देगी सरकार, केंद्र ने सेना प्रमुखों से मांगा प्लान

नई दिल्ली। अग्निवीरों को सेना में स्थाई नौकरी देने के लिए केंद्र सरकार प्लान बना रही है। ये कैसे संभव होगा इसके लिए रक्षा मंत्रालय ने तीनों सेना प्रमुख से विस्तृत प्लान मांगा है।सूत्रों का कहना है कि कोरोना काल में सेनाओं में भर्ती नहीं होने के कारण तीनों सेनाओं में जवानों के पद रिक्त हैं इसलिए आने वाले दिनों में 25 फीसदी से ज्यादा अग्निवीरों को स्थायी किए जाने के मौके मिल सकते हैं। बता दें कि अग्निवीरों योजना को लेकर विपक्ष लगातार सरकार को निशाना बना रहा है। इसलिए सरकार पर भी इस योजना में सुधार का दबाव है। इस बीच सेना ने इस मुद्दे पर तीनों सेनाओं के साथ परामर्श भी शुरू किया है। चूंकि अग्निवीरों का पहला बैच 2026 में कार्यमुक्त होगा, इसलिए सरकार के पास अग्निवीरों के स्थाईकरण की नीति में बदलाव के लिए पर्याप्त समय है।

हालांकि तीनों सेनाओं के भीतर इस मामले पर अभी गहन परामर्श की प्रक्रिया चल रही है। लेकिन यदि रिक्तियों के आधार पर अग्निवीरों का स्थायीकरण होता है तो ज्यादा अग्निवीरों का स्थाई होना तय माना जा रहा है। वायुसेना प्रमुख एपी सिंह से इस बारे में पूछे जाने पर कहा कि सरकार ने तीनों सेनाओं से इस बारे में पूछा है। इस पर परामर्श चल रहा है तथा हम अपनी राय सरकार को जल्द सौंपेंगे।केंद्र सरकार ने 2022 में अग्निपथ योजना की शुरुआत की थी जिसके तहत तीनों सेनाओं में चार साल के लिए अग्निवीरों की भर्ती की योजना आरंभ की गई थी। योजना के तहत चार साल का कार्यकाल पूरा होने पर अधिकतम 25 फीसदी तक अग्निवीरों को स्थाई किया जाएगा। इसके लिए उन्हें अलग से एक टेस्ट पास करना होगा। तब से तीनों सेनाओं में अग्निवीरों की लगातार भर्ती हो रही है। अब तक 50 हजार से ज्यादा अग्निवीर तीनों सेनाओं में भर्ती हो चुके हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments