HomeNational Newsसप्ताह के पहले दिन सोना हुआ महंगा, चांदी में आई ‎गिरावट

सप्ताह के पहले दिन सोना हुआ महंगा, चांदी में आई ‎गिरावट

नई दिल्ली । बीते सप्ताह सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव रहने बाद सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सोने की कीमत में तेजी आई है। जबकि चांदी में 0.37 फीसदी की गिरावट। एमसीएक्स पर सोने का भाव 0.27 फीसदी की तेजी के साथ 78,584 रुपए जबकि चांदी 92,161 रुपए पर कारोबार कर रही है। शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 250 रुपए बढ़कर 80,550 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। रुपए के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचने के बाद फुटकर विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की सतत लिवाली के साथ सोने के दाम में तेजी आई।

पिछले सत्र में सोने की कीमत 80,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। हालांकि, शुक्रवार को चांदी 93,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर स्थिर रही। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत में लगातार चौथे कारोबारी सत्र में तेजी जारी रही और यह 250 रुपए बढ़कर 80,150 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। बीते साल सोने का भाव 20.22 फीसदी बढ़ा। वहीं चांदी की कीमत में 17.19 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। 1 जनवरी 2024 को सोना 76,583 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था, जो 31 दिसंबर 2024 को 76,948 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया। वहीं इस दौरान एक किलो चांदी की कीमत 73,395 रुपए प्रति किलोग्राम से बढ़कर 86,017 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments