नई दिल्ली । घरेलू बाजार में बुधवार को सोने और चांदी की कीमतों में तेजी रुक गयी। आज दोनों की कीमती धातुओं के वायदा भाव गिरावट पर खुले। आज सोने के वायदा भाव 86,000 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 96,550 रुपये के करीब रहे। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के वायदा भाव तेज शुरुआत के बाद कमजोर पड़ गये। सोने के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट पर हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का बेंचमार्क अप्रैल अनुबंध आज 55 रुपये नीचे आकर 86,058 रुपये के भाव पर खुला। ऐ समय यह अनुबंध 111 रुपये की गिरावट के साथ ही 86,002 रुपये के भाव पर कामकाज कर रहा था। इस समय इसने 86,059 रुपये के भाव पर दिन के उच्च और 85,980 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर हासिल किया। सोने के वायदा भाव इसी महीने 86,360 रुपये के भाव पर सबसे उच्च स्तर पर पहुंचे थे।
दूसरी और चांदी के वायदा भाव की शुरुआत कमजोर रही। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क मार्च अनुबंध आज 282 रुपये की गिरावट के साथ 96,566 रुपये पर खुला। वहीं एक समय यह अनुबंध 298 रुपये की गिरावट के साथ ही 96,550 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। ये 96,690 रुपये के भाव पर दिन के उच्च और 96,422 रुपये के भाव पर दिन के निचला स्तर पर पहुंचा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने व चांदी के वायदा भाव तेजी के साथ खुलने के बाद नरम पड़ गए। कामेक्स पर सोना 2,954.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 2,949 डॉलर प्रति औंस था। दूसरी ओर कामेक्स पर चांदी के वायदा भाव 33.42 डॉलर के भाव पर खुले इसका पिछला बंद 33.37 डॉलर था।