HomeHaryana Newsअपने बेटे को एक बार हरियाणा की सेवा करने का मौका दें...

अपने बेटे को एक बार हरियाणा की सेवा करने का मौका दें : अरविंद केजरीवाल

चंडीगढ़  : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को महम विधानसभा से पार्टी के उम्मीदवार विकास नेहरा और भिवानी से पार्टी की उम्मीदवार इंदु शर्मा के समर्थन में जनसभा की। इस दौरान उनके साथ आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता मौजूद रहे। अरविंद केजरीवाल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब किसान आंदोलन हुआ था तो हर घर से कोई न कोई दिल्ली बॉर्डर पर आया था। दिल्ली के मुख्यमंत्री होने के नाते मैंने 13 महीने आपकी सेवा की थी। पानी के टैंकर और खाना पीना भेजता था। जब पीएम मोदी का लगा कि वो हार जाएंगे तो उन्होंने तीनों कृषि कानून वापस ले लिए। लेकिन अब खतरे की घंटी बज रही है, उन लोगों की नीयत खराब है। बीजेपी की सीनियर नेता और सांसद कंगना रनौत ने मांग की है कि तीनों कृषि कानून वापस लागू किए जाएं। ये उनकी मंशा दिखाता है कि तीनों वापस आएं। आज खट्टर साहब ने कहा कि शंभू बॉर्डर पर बैठे किसान नकली किसान हैं। इस बार जब बटन दबाने जाओ तो ऐसा बटन दबाना कि उन्हें पता चले कि वो असली नहीं नकली खट्टर हैं। इस बार एसा बटन दबाना कि ये तीनों कृषि कानूनों की बात न करें।

उन्होंने कहा किअरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं महम का भांजा हूं और भिवानी मेरी जन्मभूमि है। मैंने हिसार के कैंपस स्कूल से पढ़ाई की और डीएन कॉलेज से 11वीं और 12वीं की। उसके बाद मैं इंजीनियरिंग करने आईआईटी खड़गपुर चला गया और वहां से इनकम टैक्स में कमीश्नर की नौकरी करने दिल्ली चला गया। हरियाणा और हिसार से निकलने के बाद आपके इस बेटे ने हरियाणा का नाम पूरी दूनिया में रोशन कर दिया। मैंने कभी हरियाणा का सिर नहीं झुकने दिया। हरियाणा की जनता एक बार अपने बेटे का सेवा करने का मौका दे।उन्होंने कहा कि इन लोगों ने मुझे 5 महीने झूठे केस में जेल में रखा। जेल में मुझे तोड़ने की बहुत कोशिश की, तरह-तरह की यातनाएं दी। इनका मकसद किसी भी तरह मुझे झुकाना था। कई दिनों तक इन्होंने मेरी दवाई भी बंद रखी थी, पता नहीं मेरे साथ क्या करना चाहते थे? ये मुझे तोड़ना चाहते थे लेकिन इनको ये नहीं पता कि मैं हरियाणा हरियाणा का छोरा हूं। मेरी रगों में हरियाणा का खून दौड़ रहा है। ये किसी को भी तोड़ सकते हैं लेकिन हरियाणा वाले को नहीं तोड़ सकते।

उन्होंने कहा कि इन्होंने मुझे जेल में क्यों डाला? मेरा कसूर केवल इतना था कि 10 साल से दिल्ली के लोगों की सेवा ईमानदारी से कर रहा हूं। मैंने दिल्ली में ऐसे ऐसे काम किए 75 साल में ऐसे काम किसी नेता और पार्टी ने पूरी देश में नहीं किए। पूरे देश में केवल दो राज्य दिल्ली और पंजाब हैं, जहां 24 घंटे और मुफ्त बिजली मिलती है। दिल्ली में बिजली का बिल जीरो आता है। दिल्ली में इनवर्टर और जनरेटर की दुकान बंद हो गई। हरियाणा में भी केवल अरविंद केजरीवाल ही बिजली के बिल जीरो कर सकता है। ये पार्टियां झूठे वादे करती हैं और मैं ये काम दिल्ली और में करके आया हूं। ये कहते हैं अरविंद केजरीवाल चोर है। 22 राज्यों में इनकी सरकार है वहां बिजली महंगी मिलती है। जनता बताए कि मुफ्त बिजली देने वाला चोर है या महंगी बिजली देने वाले चोर हैं।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में मुफ्त बिजली देने के 3000 करोड़ रुपए लगते हैं। यदि मैं चोर होता तो ये रुपए अपनी जेब में डाल लेता। मैंने जनता के लिए काम किया है। महम में तीन सरकारी स्कूल हैं, तीनों का बुरा हाल है। पूरे हरियाणा के सरकारी स्कूलों का बुरा हाल है कोई अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में नहीं भेजना चाहता। मैंने दिल्ली के सरकार स्कूल इतने शानदार कर दिए कि बड़े बड़े अमीरों के बच्चे अपने बच्चों को प्राइवेट से निकाल कर सरकारी स्कूल में भेज रहे हैं। फोन करके अपने रिश्तेदारों से पूछ लेना। यदि वो कहे कि अरविंद केजरीवाल ने काम किया है तो वोट देना नहीं तो वोट मत देना। काम करके आया हूं और काम के दम पर वोट मांग रहा हूं। मैं देश के लिए जीता हूं और देश के लिए मरता हूं, मेरी एक एक सांस देश के लिए चलती है।

उन्होंने कहा कि मैंने 10 साल में शानदार सरकारी स्कूल बनाए, शिक्षा माफिया का खात्मा किया, बिजली और पानी मुफ्त किया, अच्छी सड़कें बनाई और शानदार अस्पताल और मोहल्ला क्लीनिक बनाए। हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर बेहतर स्कूल और अस्पतान बनाएंगे। कोई भी पार्टी आकर नहीं कहेगी की हम अस्पताल बना देंगे हमें वोट दे दो। ये केवल जाति और धर्म के नाम पर वोट मांगेंगे। इन्होंने इतना पैसा लूट लिया है कि इनकी सात पीढ़ियां घर बैठकर खाएंगी। अब इनके बच्चे टिकट ले रहे हैं। विकास नेहरा उनके बेटे से कम नहीं है।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार आपके बीच से हैं, इनका कसूर केवल इतना है कि इसका बाप नेता नहीं है। मुझे दिल्ली वालों ने जीताया आप यहां से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को जीता दो। मैं अभी तक दिल्ली के एक लाख बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा करवा चुका हूं। वो मेरे को इतना आशीर्वाद देते हैं जिसकी वजह से आज मैं पीएम मोदी से टकरा सकता हूं। पीएम माेदी में हमारे काम रोकने के लिए हमारे सभी नेताओं को जेल में डाला। ये मेरी ईमानदार पर चोट करना चाहते हैं। इनका मकसद केजरीवाल पर कीचड़ फेंकना था, ताकि जनता को लगे कि केजरीवाल ने कुछ किया होगा। जब मैं जेल से आया तो आज पूरी दिल्ली वाले कह रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल कट्टर ईमानदार है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments