HomeNational Newsगौतम अडानी ने शरद पवार से की मुलाकात, एनसीपी प्रमुख ने हिंडनबर्ग...

गौतम अडानी ने शरद पवार से की मुलाकात, एनसीपी प्रमुख ने हिंडनबर्ग विवाद पर किया था सपोर्ट

मुंबई । दिग्गज कारोबारी गौतम अडानी ने एनसीपी प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार से मुलाकात की है। गुरुवार को अडानी एनसीपी नेता पवार के घर पर पहुंचे और यह बैंठक करीब दो घंटे तक चली। फिलहाल दोनों के बीच किस मसले पर बात हुई, यह सामने नहीं आया है। बीते दिनों गौतम अडानी पर विपक्ष ने तीखा हमला बोला था, इस लेकर पवार ने कहा था कि इससे कोई फायदा नहीं होगा। उन्होंने अडानी के मामले की जांच के लिए जेपीसी की मांग को भी गलत बताया था। इसके बाद अडानी से पवार की मुलाकात अहम है और इसी वजह से इसकी चर्चा हो रही है।

दरअसल हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद विपक्ष आरोप लगा रहा था कि अडानी ने 20 हजार करोड़ का भ्रष्टाचार किया है। शीतकालीन सत्र में राजनीतिक माहौल गरमा गया था। लेकिन कुछ दिन पहले पवार ने कहा था कि उन्होंने हिंडनबर्ग का नाम नहीं सुना है। इतना ही नहीं पवार ने कहा था कि इस मामले में जेपीसी की जगह सुप्रीम कोर्ट की बनाई कमेटी द्वारा जांच ज्यादा सही रहेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments