HomeSportसबसे अमीर क्रिकेटरों में शामिल हैं गांगुली और विराट कोहली

सबसे अमीर क्रिकेटरों में शामिल हैं गांगुली और विराट कोहली

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष रहे सौरव गांगुली ने खेल के मैदान के साथ ही बाहर भी छाये रहे हैं। गांगुली भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं। खेल से संन्यास के बाद वह बंगाल क्रिकेट और उसके बाद बीसीसआई अध्यक्ष रहे।क्रिकेटर रहते गांगुली ने जमकर दौलत और शोहरत हासिल की पर खेल को अलविदा कहने के बाद भी उनकी दौलत में कमी नहीं आई बल्कि और बढ़ती चली गई है। यही कारण है कि सौरव भारत के सबसे अमीर क्रिकेटरों में से एक माने जाते हैं। एक रिपोर्ट की मानें तो उनकी कुल नेटवर्थ करीब 700 करोड़ की है।

गांगुली शुरुआत से ही धनी परिवार से आये हैं। उनके पिता का प्रिंटिंग का बहुत बड़ा कारोबार था और उनकी कंपनी एशिया की शीर्ष तीन कंपनी में से थी। ऐसे में गांगुली के अंदर भी कारोबारी गुर थे। यही कारण है कि उन्होंने क्रिकेट के साथ-साथ कई जगहों पर अपने पैसों को निवेश किया। गांगुली ने का सबसे पुराना बिजनस रेस्तरां का था। उन्होंने साल 2004 में सौरव्स नाम से एक रेस्त्रां चेन की शुरुआत की थी। शुरू में गांगुली का यह बिजनस चल पड़ा था हालांकि साल 2011 के आते-आते यह बंद हो गया।

इसके अलावा सौरव गांगुली 10 से भी अधिक नेशनल और इंटरनेशनल ब्रांड के एम्बेसडर हैं, जिससे की उनकी करोड़ों में कमाई होती है। उन्होंने कई स्टार्टअप में भी निवेश किया है। गांगुली आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े हैं। वहां से भी मोटी कमाई करते हैं। इसके अलावा वह क्रिकेट कमेंट्री भी करते हैं। गांगुली ने क्रिकेट के अलावा फुटबॉल लीग इंडियन सुपर लीग में भी निवेश किया है। आईएसएल फुटबॉल में गांगुली एटलेटिको डी कोलकाता टीम के सहमालिक हैं।

कोहली की नेटवर्थ 1000 करोड़ से उपर पहुंची
सोशल मीडिया, ब्रांड एंडोर्समेंट से हर साल कमाते हैं करोड़ों रुपये
वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्‍तान विराट कोहली मैदान के अंदर जिस प्रकार बल्लेबाजी में अपना दबदबा बनाये रखते हुए। वहीं हाल उनका मैदान के बाहर भी है। इससे उनकी संपत्ति कई गुना बढ़ रही है। वह सबसे धनी क्रिकेटरों में से एक हैं। कोहली की नेटवर्थ 1000 करोड़ रुपये से ऊपर निकल गयी है। उन्हें क्रिकेट बोर्ड बीसीसीआई अनुबंध में एक प्लस वर्ग में शामिल किया गया है। ऐसे में उन्हें सालाना 7 करोड़ रुपए मिलते हैं। इसके अलावा वह ब्रांड एंडोर्समेंट से भी हर साल करोड़ों रुपये कमाते हैं। कई कंपनियों में निवेश भी उन्‍हें भारी रिटर्न मिल रहा है। विराट जितनी कमाई क्रिकेट से करते हैं, उससे 4 गुना ज्यादा कमाई विज्ञापन, ब्रांड एंडोर्समेंट और स्टार्टअप्स से वह कर रहे हैं।

एक रिपोर्ट के अनुसार विराट को एक टेस्ट मैच के लिए 15 लाख, वनडे के 6 लाख और टी 20 के मैच के लिए 3 लाख रुपए मिलते हैं। आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स (आरसीबी) उन्हें हर साल 15 करोड़ रुपए का भुगतान करती है। एक कंपनी की रिपोर्ट के अनुसार विराट की वर्तमान नेटवर्थ 1050 करोड़ रुपये हो गयी है।विराट कोहली ने कई कंपनियों में निवेश किया है। इनमें ब्लूट्राइब, यूनिवर्सल स्पोर्ट्सबिज, एमपीएल और स्पोर्ट्स कॉन्वो शामिल हैं। इससे भी उन्हें भारी लाभ होता है। इसके साथ ही ब्रांड्स प्रमोशन से भी उन्हें जमकर पैसा मिल रहा है।

वह एक विश्रापन के लिए हार साल 7.50 से 10 करोड़ रुपए लेते हैं। इस प्रकार ब्रांड एंडोर्समेंट से ही उन्हें हर साल करीब 175 करोड़ रुपए कमाई मिलते हैं।  वह सोशल मीडिया से भी मोट कमाई कर रहे हैं। वह फुटबॉल क्लब एफसी गोवा के साथ ही एक कुश्ती और टेनिस टीम के भी मालिक हैं। उनके सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। विराट के इंस्टाग्राम पर 252 और ट्विटर पर 56.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इंस्टाग्राम पर विराट एक पोस्ट से ही 8.9 करोड़ रुपए कमाते हैं। वहीं ट्विटर पर एक पोस्ट के लिए वह 2.5 करोड़ रुपए लेते हैं। उनके पास कई आलीशान बंगले और फ्लेटस के साथ ही लक्जरी कारें भी हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments