HomeNational Newsसिर पर गमछा बांध, ठेठ देसी अंदाज में किसानों से ‎मिले राहुल...

सिर पर गमछा बांध, ठेठ देसी अंदाज में किसानों से ‎मिले राहुल गांधी,सरकार पर साधा निशाना

पूर्णिया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज ठेठ देसी अंदाज में ‎ पूर्णिया ‎के ‎किसानों से ‎मिलने पहुंचे। इस दौरन उन्होंने ख‎टिया पर बैठकर बहुत ही आत्मीयता से बातचीत की। बता दें ‎कि इस समय राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बिहार के पूर्णिया पहुंच गई है। यहां राहुल गांधी का ठेठ देसी अंदाज ‎दिखाई ‎दिया है। सिर पर गमछा बांधे राहुल गांधी ने खटिया पर बैठकर किसानों की बात सुनी और उनकी सभी समस्याओं के लिए मोदी सरकार को जिम्मेदार ठहराया। जानकारी ‎मिली है ‎कि कांग्रेस आज पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में बड़ी रैली का भी आयोजन कर रही है।

भारत जोड़ो न्याय यात्रा बिहार के सीमांचल में पहुंच गई है। जहां किसानों से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा ‎कि किसानों को हर तरफ से घेरा जा रहा है। आपकी जमीन छीनी जा रही है। आपसे जमीन छीन ली जाती है और अडानी जैसे बड़े उद्योगपतियों को उपहार के रूप में दे दी जाती है। राहुल गांधी ने कहा ‎कि दूसरी ओर, जब खाद और बीज की बात आती है तो आप पर दबाव डाला जाता है। और आपका पैसा छीन लिया जाता है। राहुल ने पीएम मोदी के तीन काले कानूनों की भी आलोचना की।

राहुल ने ‎किसानो से कहा ‎कि मोदी जो कानून लाए और आपकी नाक के नीचे, जो आपका था उसे छीनने की कोशिश की। अच्छा हुआ कि देश के सभी किसान इसके खिलाफ खड़े हो गए और वे पीछे नहीं हटे, आपकी जान वापस आ गई नहीं तो आप सब बर्बाद हो गए होते। राहुल गांधी ने कहा ‎कि मुझे लगता है कि किसान देश की रीढ़ हैं लेकिन अरबपतियों के 14 लाख करोड़ रुपये माफ हो गए। अभी किसानों का कर्ज है माफ़ नहीं किया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments