HomeNational Newsदिल्ली से मुंबई पहुंचेंगे सिर्फ 12 घंटे में गडकरी ने बताया सुपर...

दिल्ली से मुंबई पहुंचेंगे सिर्फ 12 घंटे में गडकरी ने बताया सुपर प्लान

नई दिल्ली । दिल्ली से मुंबई घूमने जाने वाले अभी तक या तो ट्रेन से सफर करते हैं या फिर फ्लाइट बुक कराते हैं। लेकिन, दोनों ही रास्तों में वह रोमांच कहां, जो अपनी कार से सफर का मजा लेने में है। समय ज्यादा लगने की वजह से अभी लोग दिल्ली से मुंबई अपनी कार से जाना पसंद नहीं करते। सरकार ने ऐसा सुपर प्लान बनाया है कि बस 4 महीने और रुक जाइये फिर सुबह दिल्ली से चलकर शाम मुंबई में बिताएंगे, वह भी अपनी कार से।

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मनीकंट्रोल से कहा है कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस को इसी साल दिसंबर तक शुरू कर दिया जाएगा।  इसका मतलब है कि अपने शिड्यूल टाइम से यह करीब एक साल पहले ही सफर के लिए खुल जाएगा। 1,386 किलोमीटर का बन रहा यह एक्सप्रेस, देश में सबसे लंबा है। नितिन गडकरी ने कहा है कि करीब 1 लाख करोड़ की लागत से बन रहा यह एक्सप्रेसवे दिसंबर तक तैयार हो जाएगा। इससे दोनों शहरों के बीच सफर का समय 12 घंटे कम हो जाएगा।

गडकरी ने कहा कि हम दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर वडोदरा तक का काम पूरा कर लिया है और प्रधानमंत्री जल्द ही रतलाम तक के हिस्से का भी उद्घाटन कर देंगे। उन्होंने कहा कि एक्सप्रेसवे सूरत तक बन चुका है और उसके आगे निर्माण के लिए काम को 12 भागों में बांट दिया गया है। इसमें से 6 भाग के का टेंडर अब तक दिया जा चुका है और सोलापुर पैकेज पर काम शुरू भी हो चुका है। सूरत से नासिक के बीच में कुछ पर्यावरण को लेकर समस्या थी, जिसे सुलझा दिया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments