HomeNational News बस और ऑटो की टक्कर में चार लोगों की मौत

 बस और ऑटो की टक्कर में चार लोगों की मौत

पूर्णिया । बिहार के पूर्णिया जिले में शनिवार को एक बस और ऑटो की टक्कर में चार लोगों की मौत हुई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, एक बस पूर्णिया से धमदाहा की और जा रही थी। तभी एथेनॉल फैक्ट्री के पास चालक का वाहन पर से नियंत्रण हटा और विपरीत दिशा से आ रहे एक ऑटो को टक्कर मार दी।

आमने-सामने की हुई टक्कर में ऑटो के परखच्चे उड़ गए। इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड दिया। पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में घायल अन्य लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उनकी स्थिति सामान्य बनी हुई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments