HomeNational Newsविदेश मंत्री जयशंकर ने चुनावी रैली में आप सरकार पर बोला जमकर...

विदेश मंत्री जयशंकर ने चुनावी रैली में आप सरकार पर बोला जमकर हमला

नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव में अब कुछ दिन शेष रह गए हैं इसको लेकर चुनाव प्रचार तेज़ हो गया है। इसी कड़ी में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि विदेश दौरों में उन्हें यह छुपाना पड़ता है कि देश की राजधानी दिल्ली में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। जयशंकर ने दिल्ली की आप सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अपनी विदेश यात्राओं के दौरान उन्हें यह बताने में शर्म महसूस होती है कि दिल्ली के लोगों को घर नहीं मिलते, सिलेंडर नहीं मिलते, या पानी नहीं मिलता है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दक्षिण भारतीय लोगों को संबोधित करते हुए जयशंकर ने कहा कि पिछले एक दशक में अरविंद केजरीवाल की सरकार दिल्ली विकास की दौड़ में पीछे छूट गई है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिछले 10 सालों में दिल्ली में विकास नहीं हुआ है। दिल्ली के नागरिकों को उनके बुनियादी अधिकार- पानी, बिजली, गैस, सिलेंडर, और स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। अगर आप सरकार लोगों को उनका हक नहीं देती, तो 5 फरवरी को इस सरकार को बदलने पर विचार करें।

इससे पहले जयशंकर ने एक कार्यक्रम में युवाओं से सही चुनाव करने की अपील की। उन्होंने कहा कि युवाओं के बिना ‘विकसित भारत’ संभव नहीं है। दिल्ली, राष्ट्रीय राजधानी होने के नाते देश के विकास की छवि को दर्शाती है। जब विदेशी लोग दिल्ली आते हैं, तो जो कुछ वे यहां देखते हैं, उससे भारत की छवि बनती है। उन्होंने दिल्ली में बुनियादी सुविधाओं की कमी पर भी चिंता जताई और कहा कि पिछले पांच सालों में मैंने कई समस्याएं देखी हैं। अवैध कॉलोनियों में सड़कें नहीं हैं, नियमित पानी की आपूर्ति नहीं है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments