HomePunjabमकान की छत गिरने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की...

मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत

तरनतारन: पंजाब के तरन तारन जिले के पंडोरी गोला गांव में शनिवार तड़के मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, यह हादसा सुबह करीब 4.30 बजे हुआ, जब घर की छत अचानक ढह गई।प्राथमिक जांच से मालूम चला कि मकान पुराना और जर्जर था। छत पर बेकार सामग्री रखी हुई थी, जिससे अधिक वजन हुआ और इसी कारण वह अचानक गिर गई। इस हादसे में परिवार के सभी सदस्य मलबे में दब गए। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और प्रशासन की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हादसे में जान गंवाने वालों के नाम – इस हादसे में मृतकों की पहचान गोबिंदा (40), उनकी पत्नी अमरजीत कौर (36) और उनके तीन नाबालिग बच्चों में— गुरबाज सिंह (14), गुरलाल (17) और बेटी एकम (15) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। प्रशासन ने हादसे की विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं और प्रभावित परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments