HomeNational Newsबिहार में NDA सरकार की हुई पहली कैबिनेट, 4 एजेंडों पर लगाई...

बिहार में NDA सरकार की हुई पहली कैबिनेट, 4 एजेंडों पर लगाई मुहर

पटना। बिहार में बनी नई एनडीए सरकार की पहली कैबिनेट बैठक आज सोमवार को संपन्न हो गई। बैठक के दौरान 4 एजेंडों पर कैबिनेट ने मुहर लगाई है। इस बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए कहा गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन की कार्यवाही बुलाने के लिए अधिकृत होंगे। इसके साथ ही बजट सत्र की तारीख आगे बढ़ा दी गई है। बिहार में महागठबंधन सरकार गिरने के बाद एक बार फिर नीतीश कुमार की अगुवाई में एनडीए की सरकार बनी है। एक दिन पहले रविवार को ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत उपमुख्यमंत्री व मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की है।

आज सोमवार को एनडीए की नई सरकार ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में पहली कैबिनेट बैठक आहुत की गई। इसमें सदन की कार्यवाही बुलाये जाने के लिए नीतीश कुमार को अधिकृत किया गया है। बैठक के दौरान कैबिनेट ने 4 एजेंडों पर स्वीकृति की मुहर लगाई है। बजट सत्र की बदली हुई तारीख अभी तय नहीं की गई है। वहीं बजट सत्र शुरू होने की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। अब बजट सत्र 5 फरवरी को शुरू होगा।मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक संपन्न हुई। बैठक में दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा के साथ ही मंत्री विजय चौधरी, विजेंद्र प्रसाद यादव, प्रेम कुमार, सुमित सिंह और संतोष कुमार सुमन शामिल हुए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments