मुंबई। मुंबई के मरीन ड्राइव परिसर में स्थित 5 स्टार होटल ट्राइडेंट में आग लगने से हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के मुताबिक आग होटल की ऊपरी मंजिल पर लगी थी। घटना रविवार सुबह 7 बजे की बताई जा रही है । सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग को काबू में किया. हालांकि होटल में पहले से मौजूद आग बुझाने के सिस्टम का इस्तेमाल कर स्थिति को कंट्रोल किया गया।
आग होटल की ऊपरी मंजिल में लगी होने की वजह से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं आग लगने के कारणों की जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है। उधर मुंबई फायर ब्रिगेड का कहना है कि नरीमन पॉइंट स्थित ट्राइडेंट होटल की इमारत में आग तब नहीं लगी जब होटल से धुंआ निकलते हुए फोटो और वीडियो वायरल हो गए। यह आग लगने की घटना नहीं थी लेकिन एक चिमनीसे धुआं निकल रहा था और ऐसा लग रहा था कि आग लग गई है। हमने अपनी टीम को भी मौके पर भेजा लेकिन कुछ भी नहीं था। रविवार होने के कारण बड़ी संख्या में नागरिक मरीन ड्राइव पर सुबह की सैर के लिए जमा हुए थे। कुछ लोगों ने मोबाइल कैमरे में इस आगजनि को रिकॉर्ड किया।