HomeSportबैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैम्पियनशिप में सिंधु और लक्ष्य पर रहेंगी नजरें

बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैम्पियनशिप में सिंधु और लक्ष्य पर रहेंगी नजरें

नई दिल्ली । 11 से 16 फरवरी तक चीन के क़िंगदाओ में होने वाली बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैंपियनशिप में भारत को महिला बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन की जोड़ी से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीदें रहेंगी। भार को 2023 में दुबई में इसके प्रतियोगिता के पिछले चरण में कांस्य पदक मिला था। भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने टीम का चयन करते समय खिलाड़ियों की विश्व रैंकिंग और वर्तमान फॉर्म को महत्व दिया है।

भारतीय टीम में एचएस प्रणय और मालविका बंसोड़ पुरुश और महिला एकल में दावेदारी पेश करेंगे। दूसरे पुरुष और महिला एकल खिलाड़ी होंगे। ’’भारतीय टीम में स्टार युगल खिलाड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी भी शामिल रहेंगे। वहीं महिला युगल जोड़ी में गायत्री गोपीचंद और त्रीसा जॉली के अलावा अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो में से कोई एक शामिल रहेंगी। तनीषा मिश्रित युगल में ध्रुव कपिला के साथ उतरेंगी जबकि सतीश कुमार के और आद्या वरियाथ दूसरी युगल जोड़ी रहेगी। बीएआई के महासचिव संजय मिश्रा ने कहा कि इस साल हमारी टीम का लक्ष्य में पहुंचना रहेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments