HomeNational Newsदिल्ली में तेजी से बढ़ रहे आई फ्लू के मरीज

दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे आई फ्लू के मरीज

नई दिल्ली। दिल्ली और एनसीआर में रोजाना कंजंक्टिवाइटिस आई इंफेक्शन के मामले आ रहे हैं और कुछ दिनों से तो इस आंख रोग से जुड़े मामलों में बढ़ोतरी भी देखी गई है। चिकित्सकों का कहना है कि इस बार दिल्ली में भारी बारिश व बाढ़ के हालात की वजह से बीते सालों की तुलना में आई इंफेक्शन के अधिक मरीज देखे जा रहे हैं और सबसे ज्यादा युवा और बच्चे इससे पीड़ित हैं। वही कंजंक्टिवाइटिस मामले को लेकर दिल्ली एम्स और सफदरजंग अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों से बातचीत की।

कंजंक्टिवाइटिस – आई इन्फेक्शन होने की प्रमुख वजह और बचाव के बारे में दिल्ली सफदरजंग अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पंकज से बात की तो उन्होंने बताया कि, कंजंक्टिवाइटिस जिसे हम आई इनफेक्शन के रूप में देखते हैं बारिश और मानसून सीजन में इससे सबसे ज्यादा लोग पीड़ित होते हैं। क्योंकि वातावरण में मॉइस्चर और हवा ज्यादा होता है जिसकी वजह से यह वायरल के रूप में आसानी से पनपता है।

और बाद में ज्यादा दिनों तक सक्रिय रहने के बाद यह इंफेक्शन का रूप ले लेता है। बीते सालों की तुलना में इस बार दिल्ली में बाढ़ के हालात भी हुए हैं और बारिश भी अधिक हुई है। और सबसे ज्यादा यह वायरल जनसंख्या घनत्व के अनुसार भी फैलता है। इसलिए दिल्ली और एनसीआर में फिलहाल के दिनों में इसका अधिक असर देखा जा रहा है और इस बार सबसे ज्यादा बच्चे और युवा वर्ग इससे पीड़ित होते नजर आ रहे हैं। वर्तमान समय में लगभग 20 प्रतिशत कंजंक्टिवाइटिस मरीजों के आने की संख्या में बढ़ोतरी हुई हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments