नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चुनाव आयोग सक्रिय हो गया है। इसी क्रम मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयोग ज्ञानेश कुमार व डॉ. सुखबीर सिंह संधू ने बुधवार को राजनीतिक दलों प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बाद में प्रवर्तन एजेंसियों के साथ बैठक कर दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। बताया जा रहा है कि शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए की गई तैयारियों की चुनाव आयोग ने समीक्षा की और संबंधित एजेंसियों को तैयारी पुख्ता रखने का निर्देश दिया।
ताकि चुनाव को प्रभावित करने वाली गतिविधियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई हो सके। इस बैठक में दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय के अधिकारियों के अलावा पुलिस, नगर निगम, नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी), आबकारी विभाग सहित सभी प्रवर्तन एजेंसियों ने हिस्सा लिया। बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग ने बृहस्पतिवार को भी एक समीक्षा बैठक बुलाई है। जिसमें दिल्ली के मुख्य सचिव सहित, दिल्ली पुलिस सहित सभी विभागों व सिविक एजेंसियों के प्रमुख बुलाए गए हैं।
जिसमें चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा होगी। इससे पहले 12 दिसंबर को भी चुनाव आयोग ने दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ), जिला निर्वाचन अधिकारियों, निर्वाचन अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की थी। तब चुनाव आयोग ने सीईओ कार्यालय को निर्देश दिया था कि मतदाता सूची में सुधार, फर्जी मतदाता पहचान पत्र बनाने की जो शिकायतें मिली है उनका मौके पर सत्यापन करने के बाद ही उचित कार्रवाई की जाए। 24 दिसंबर को मतदाता सूची में सुधार की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।