नई दिल्ली । चुनाव आयोग ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके तहत 8.92 लाख वोटर वेरिफिएबल पेपर आडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) मशीनों के क्रय आदेश दिए गए हैं। अगले आम चुनाव में ये मशीनें जहां उपयोग में लाई जाएंगी वहीं उससे पहले 2.71 लाख एम 2 माडेल वीवीपैट मशीनें कार्यमुक्त की जाएंगी। चुनाव आयोग प्रत्येक लोकसभा चुनाव से पहले इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों और वीवीपैट मशीनों की फिटनेस की जांच करता है। आयोग अब वीवीपैट मशीनों के उन्नत एम 3 और एम 2 एम 3 संस्करणों का प्रयोग बढ़ा रहा है।
चुनाव आयोग ने बताया है कि 3.43 लाख वीवीपैट मशीनों की मरम्मत की जा रही है जबकि 2.43 लाख मशीनों को अपग्रेड किया जा रहा है। आयोग की कोशिश है कि जल्द से जल्द देश के सभी मतदेय स्थलों पर वीवीपैट मशीन के उन्नत संस्करणों की तैनाती हो जाए। उल्लेखनीय है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में देश में 17.4 लाख वीवीपैट मशीनों की तैनाती हुई थी। तब इनका देश के प्रत्येक मतदान केंद्र पर उपयोग हुआ था। इससे मतदान के बाद मतदाता को प्रक्रिया की पुष्ट जानकारी मिलती है।