HomeNational Newsमुख्यमंत्री सोरेन के करीबियों के 12 ठिकानों पर ED ने की छापेमारी

मुख्यमंत्री सोरेन के करीबियों के 12 ठिकानों पर ED ने की छापेमारी

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के एक दर्जन करीब ईडी के निशाने पर आ गए है। बुधवार को सुबह करीब 12 ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी कर तलाशी ली। साहिबगंज अवैध खनन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छापेमारी चल रही है। अवैध खनन मामले में सीएम हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू के आवास और साहिबगंज उपायुक्त के आवास समेत 12 ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है। बुधवार की सुबह एक साथ रांची, देवघर, साहिबगंज और कोलकाता में प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी शुरू की है।

साहिबगंज उपायुक्त रामनिवास यादव और देवघर में पूर्व एमएलए पप्पू यादव, रांची में आर्किटेक्ट बिनोद सिंह और ठेकेदार सरावगी के ठिकानों पर टीमें पहुंची हैं। वहीं हजारीबाग में डीएसपी राजेंद्र दुबे और कोलकाता में कारोबारी अभय सरावगी के यहां भी रेड की जा रही है।गौरतलब हो, ईडी की ये कार्रवाई तब सामने आई है जब एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री सोरेन ने आखिरी समन का दो टूक जवाब दिया था। सूत्रों के मुताबिक, सूबे में राजनीतिक हालात भी असमंजसपूर्ण बने हुए हैं।

इसको लेकर आज महागठबंधन के विधायकों की बैठक भी बुलाई गई है। माना जा रहा है कि किसी भी राजनैतिक संकट से उभरने के लिए मुख्यमंत्री सोरेन अपनी पत्नी कल्पना को सीएम बना सकते हैं। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने सातवां और आखिरी समन भेजा था। जिसका उन्होंने मंगलवार को दो टूक जवाब दिया। ईडी ने समन में पूछताछ के लिए दिन और जगह पूछी थी लेकिन सोरेन ने पत्र में मीडिया ट्रायल का आरोप लगाते हुए इस बारे में कोई जवाब नहीं दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments