HomeNational News संजय राउत के करीबी सुजीत पाटकर के 10 ठिकानों पर ईडी ने...

 संजय राउत के करीबी सुजीत पाटकर के 10 ठिकानों पर ईडी ने की छापेमारी

मुंबई : उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत के करीबी सुजीत पाटकर के 10 ठिकानों पर ईडी की टीम ने बुधवार सुबह सवा आठ बजे से छापेमारी शुरू की है। कोरोना काल में लाइफ लाइन हॉस्पिटल मैनेजमेंट कंपनी की ओर से 100 करोड़ से ज्यादा के घोटाले का आरोप बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने लगाया था। ईडी ने उसी संबंध में छापेमारी की है। इनके अलावा कोविड काल में ही मुंबई महानगरपालिका के अतिरिक्त आयुक्त रहे आईएएस संजीव जैस्वाल के ठिकानों पर भी छापेमारी की गई है। आदित्य ठाकरे के करीबी सूरज चव्हाण के घर पर भी ईडी द्वारा छापा मारे जाने की खबर है। सूरज चव्हाण शिवसेना यूबीटी के युवा सेना के नेता हैं और आदित्य ठाकरे के बेहद करीबी हैं. बुधवार सुबह से अब तक अलग-अलग 15 ठिकानों पर ईडी की टीम ने छापेमारियों को अंजाम दिया है।

 कोविड काल में घोटाले को लेकर हुई कार्रवाई – कोविड काल में सुजीत पाटकर की लाइफ लाइन हॉस्पिटल मैनेजमेंट कंपनी सर्विसेस से संबंधित घोटाले को लेकर पहले इकॉनॉमिक ऑफेंस विंग की ओर से जांच की जा रही थी। अब ईडी ने कार्रवाई की है। कोविड काल में मेडिकल सेवा उपलब्ध करवाने के नाम पर सैकड़ो करोड़ के घोटाले का आरोप लगाते हुए बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने मुंबई के आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी। इसके बाद ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के केस में केस दर्ज कर सुजीत पाटकर के घोटाले की जांच शुरू की. इसके बाद आज ईडी के पांच से छह अधिकारी सुबह आठ बजे के करीब सुजीत पाटकर से संबंधित अलग-अलग ठिकानों पर पहुंचे और छापेमारियां शुरू हो गईं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments