HomeNational News डीआरआई ने 6 करोड़ से ज्यादा का सोना जब्त किया, 3 तस्कर...

 डीआरआई ने 6 करोड़ से ज्यादा का सोना जब्त किया, 3 तस्कर गिरफ्तार

मुंबई। डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटिलेजेंस (डीआरआई) ने एयरपोर्ट में सोना तस्करों की धरपकड़ में तेजी लाई है. अलग-अलग मामलों में डीआरआई ने कुल 10 किलो सोना जब्त किया है जिसका बाजार मूल्य 6 करोड़ रूपये से अधिक है। बताया गया है कि यूएई के शारजाह से मुंबई आ रही फ्लाइट के 2 यात्री अपनी कमर में सोने के 8 बिस्किट तस्करी करके ला रहे थे, जिन्हें गिरफ्तार किया गया और उनकी निशानदेही पर डीआरआई ने उनके एक और साथी को गिरफ्तार किया है। इस प्रकार सोना तस्करी मामले में कुल 3 तस्करों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।

इन सभी के पास से बरामद सोने की कीमत 4 करोड़ 94 लाख रुपये है। वहीं, दूसरे मामले में दुबई से आ रहे एक भारतीय मूल के यात्री के पास से कुल 56 लेडीज पर्स बरामद किए गए हैं। उस पर्स में सोने को सिल्वर कलर मेटल वायर के रूप कन्वर्ट कर लाया गया था। जो कि एक स्ट्रिप के रूप में दिख रही थी। इन 56 पर्स में जो स्ट्रिप बरामद की गई है। उसमें 2 किलो 5 ग्राम सोना बरामद हुआ है। इसकी कीमत 1 करोड़ 23 लाख 80 हजार 875 रुपये है। इस प्रकार डीआरआई ने कुल 6 करोड़ 17 लाख 80 हजार 875 रुपये का सोना बरामद किया है. पकड़े गए सभी तस्करों से डीआरआई पूछताछ कर रही है। डीआरआई को शक है कि इनके पीछे कोई और बड़ा सरगना शामिल हो सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments